तेरे दर आया गोगा जी लिरिक्स

तेरे दर आया गोगा जी लिरिक्स Tere Dar Aaya Goga Ji

 
तेरे दर आया गोगा जी लिरिक्स Tere Dar Aaya Goga Ji Lyrics

तेरा द्वारा घणा से प्यारा,
जगत ते न्यारा मैं देखण आग्या गोगा जी,
मैं दर-दर ठोकर खाकर,
तेरे दर आगया गोगा जी,

दुनिया के में डंका बाजें लीला सबते न्यारी,
मेरे करदे दुखड़े दूर हो बाबा शेष नाग अवतारी,
मैं आया शरण, मैंने राख चरण, दर भाग्या गोगा जी,

गुरु गोरख का चेला हो बाबा, जग की आंख तारा,
जेवर सिंह पूत लाडला, मां बाछल का प्यारा,
तेरी पूजा हो घर घर में,
देश नगर में, मैं सुन आग्या गोगा जी,

नीले घोड़े की असवारी, नेजा रखें हाथ में,
नरसी पांडा, बाला भांजा, भज्जू भी चले साथ में,
हो वीर जाहर, तेरा सच्चा द्वार, मन्न भाग्या गोगा जी,

लाखों की संख्या में संगत, दर तेरे पे आवे,
हो अन्तर्यामी गोगा जी, तू सबके कष्ट मिटावा,
मेरे दिल में, जिगर में, मन- मंदिर में छाग्या गोगा जी,
 
 You may also like
Next Post Previous Post