तेरे नैना बड़े रसीले,
मोटे मोटे बड़े कटीले,
तेनू नजर नही लग जावे,
तेनू नजर नही लग जावे,
मेरे श्याम,
मेरा साँवरा सलोना घनश्याम,
तेरे नैना बड़े रसीले।।
सच्चे आशिक को तड़पाना,
ये तो अच्छी बात नहीं है,
ये भी मैंने माना,
मेरे जैसे और कई हैं,
सुन मुरली की ये ताने,
निकले प्राण,
मेरा साँवरा सलोना घनश्याम,
तेरे नैना बड़े रसीले।।
मैने तेरी प्रीत आके मोहन,
छोड़ी दुनिया सारी,
पहले प्रीत लगाके मोहन,
अब करते होशियारी,
मैं तो गली गली में,
हो गई बदनाम,
मेरा साँवरा सलोना घनश्याम,
तेरे नैना बड़े रसीले।।
तेरे नैना बड़े रसीले,
मोटे मोटे बड़े कटीले,
तेनू नजर नही लग जावे,
तेनू नजर नही लग जावे,
मेरे श्याम,
मेरा साँवरा सलोना घनश्याम,
तेरे नैना बड़े रसीले।।
मोटे मोटे बड़े कटीले,
तेनू नजर नही लग जावे,
तेनू नजर नही लग जावे,
मेरे श्याम,
मेरा साँवरा सलोना घनश्याम,
तेरे नैना बड़े रसीले।।
सच्चे आशिक को तड़पाना,
ये तो अच्छी बात नहीं है,
ये भी मैंने माना,
मेरे जैसे और कई हैं,
सुन मुरली की ये ताने,
निकले प्राण,
मेरा साँवरा सलोना घनश्याम,
तेरे नैना बड़े रसीले।।
मैने तेरी प्रीत आके मोहन,
छोड़ी दुनिया सारी,
पहले प्रीत लगाके मोहन,
अब करते होशियारी,
मैं तो गली गली में,
हो गई बदनाम,
मेरा साँवरा सलोना घनश्याम,
तेरे नैना बड़े रसीले।।
तेरे नैना बड़े रसीले,
मोटे मोटे बड़े कटीले,
तेनू नजर नही लग जावे,
तेनू नजर नही लग जावे,
मेरे श्याम,
मेरा साँवरा सलोना घनश्याम,
तेरे नैना बड़े रसीले।।
- सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया भजन Sanvali Surat Pe Mohan Diwana Ho Gaya
- एक राधा एक मीरा भजन Ek Radha Ek Meera Dono Ne Shyam Ko Chaha
- किसका है श्याम बोलो किसका है श्याम भजन Kiska Hai Shyam Bolo Bhajan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |