तेरी बिगड़ी बना देगी चरण रज राधा प्यारी की

तेरी बिगड़ी बना देगी चरण रज राधा प्यारी की

 
तेरी बिगड़ी बना देगी चरण रज राधा प्यारी की लिरिक्स Teri Bigadi Bana Degi Lyrics

तेरी बिगड़ी बना देगी,
चरण रज़ राधा प्यारी की,
तू बस एक बार श्रद्धा से,
लगा कर देख मस्तक पर,
किस्मत जगा देगी,
चरण रज राधा प्यारी की,
तेरी बिगड़ी बना देगी,
चरण रज़ राधा प्यारी की।

दुखों के घोर बादल हो,
या लाखों आँधिया आएं,
तुझे सबसे बचा लेगी,
चरण रज राधा प्यारी की,
तेरी बिगड़ी बना देगी,
चरण रज़ राधा प्यारी की।

तेरे जीवन के अंधियारों में,
बन के रौशनी तुझको,
नया रास्ता दिखा देगी,
चरण रज राधा प्यारी की,
तेरी बिगड़ी बना देगी,
चरण रज़ राधा प्यारी की।

भरोसा है अगर सच्चा,
उठा कर फर्श से तुझको,
तुझे यह अर्शों पर बिठा देगी,
चरण रज राधा प्यारी की ।
लिखे महिमा चरण रज की,
नहीं है दास की हस्ती,
तुझे दासी बना लेगी,
चरण रज राधा प्यारी की,
तेरी बिगड़ी बना देगी,
चरण रज़ राधा प्यारी की।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post