श्याम सजने लगा लीले चढ़ने लगा

श्याम सजने लगा लीले चढ़ने लगा

श्याम सजने लगा,
लीले चढ़ने लगा,
खाटू धाम से आएगा,
हमसे मिलने संग खुशियां लाएगा,
आएगा मेरा बाबा वो श्याम सांवरा,
आस है मेरी बाबा, सुन श्याम सांवरा।।

आएंगे खाटू वाले मोरछड़ी थाम के,
प्यासे हैं बाबा हम तेरे दीदार के,
मुखड़ा दिखा दो कीर्तन की ज्योत में,
इत्र की महक आई, लीले की टप आई,
खाटू से चल के श्यामा आए हैं,
आएगा मेरा बाबा वो श्याम सांवरा,
आस है मेरी बाबा, सुन श्याम सांवरा।।

हमने बुलाया देखो आए बाबा श्याम जी,
मन की तुम बात कर लो बैठे बाबा श्याम जी,
कीर्तन की रात बाबा भक्तों के बीच में,
कलयुग में ये आया, हम सबके मन भाया,
खाटू से मेरे श्याम आए हैं,
आएगा मेरा बाबा वो श्याम सांवरा,
आस है मेरी बाबा, सुन श्याम सांवरा।।

तुझको रिझाएं बाबा भजनों के राग में,
सबको नचाएं हम तेरे दरबार में,
भजन सुनाएं रोहित मयूर तेरे नाम के,
कीर्तन में तू आया, आनंद है छाया,
हारे का साथ देता सांवरा,
आएगा मेरा बाबा वो श्याम सांवरा,
आस है मेरी बाबा, सुन श्याम सांवरा।।

श्याम सजने लगा,
लीले चढ़ने लगा,
खाटू धाम से आएगा,
हमसे मिलने संग खुशियां लाएगा,
आएगा मेरा बाबा वो श्याम सांवरा,
आस है मेरी बाबा, सुन श्याम सांवरा।।


Shyam Sajne Laga | श्याम सजने लगा | Baba Shyam Beautiful B hajan by Mayur Singh Bais & Rohit Bhawsar

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post