मेरे मन की प्यास बुझा दे हे अंजनी के ललना

मेरे मन की प्यास बुझा दे हे अंजनी के ललना

मेरे मन की प्यास बुझा दे,
हे अंजनी के ललना,
चाहूं मैं तुमसे मिलना बालाजी,
चाहूं मैं तुमसे मिलना।।

सबसे हटके है तेरी कहानियां,
कर दे मुझ पे भी तू मेहरबानियां,
पल पल बाबा मैं तुझको पुकारूं,
दूर कर दे मेरी परेशानियां,
राम दुलारे मुझ पे भी तू,
अपनी करुणा करना,
चाहूं मैं तुमसे मिलना बालाजी,
चाहूं मैं तुमसे मिलना।।

तेरा सारी ही दुनिया पे ज़ोर है,
करता दुखियों की तू बाबा गौर है,
तेरे करतब बड़े ही निराले,
हर युग में रहा तेरा शोर है,
संकटहारी बालाजी,
दुख मेरे भी तू हरना,
चाहूं मैं तुमसे मिलना बालाजी,
चाहूं मैं तुमसे मिलना।।

तेरी चर्चा है सारे जहान में,
मुझको भी तू खुशियों का दान दे,
तेरे दर पे है अर्जी लगाई,
तेरे चरणों की सौगंध है खाई,
मेरे भी सर पे तू बाबा,
हाथ दया का धरना,
चाहूं मैं तुमसे मिलना बालाजी,
चाहूं मैं तुमसे मिलना।।

मन में तेरी ही ज्योति जगा ली,
मैंने तुझसे ही आस लगा ली,
आज मेरी भी बिगड़ी बना दो,
खड़ा दर तेरे बनके सवाली,
राज मेहर के दामन को,
खुशियों से बाबा भरना,
चाहूं मैं तुमसे मिलना बालाजी,
चाहूं मैं तुमसे मिलना।।

मेरे मन की प्यास बुझा दे,
हे अंजनी के ललना,
चाहूं मैं तुमसे मिलना बालाजी,
चाहूं मैं तुमसे मिलना।।


मेरे मन की प्यास बुझा दे हे अंजनी के ललना | Mere Man Ki Pyas Bujha De | Hanumna / Balaji Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post