मेरे श्याम प्यारे आजा अहिला दुलारे आजा
मेरे श्याम प्यारे आजा अहिला दुलारे आजा
प्यारे श्याम प्यारे,
मैं बुलाऊं तू न आए,
मेरे श्याम प्यारे आजा,
अहिल्या दुलारे आजा,
प्यारे श्याम प्यारे।।
तू न आए जो कन्हैया,
मेरी किस्मत रूठ जाए,
मेरे जीवन की ये नैया,
बोलो पार कौन लगाए,
तेरे सिवा मैं किसे बुलाऊं,
तुझसे ही हर सुख मैं पाऊं,
मान जा खाटू वाले,
मेरे श्याम प्यारे आजा,
अहिल्या दुलारे आजा,
प्यारे श्याम प्यारे।।
जब~जब भी कोई प्रेमी,
तेरा नाम है पुकारा,
हारे हुए प्रेमी को,
पल भर में दिया है सहारा,
प्रेमी की दुनिया को सजाए,
जीवन को खुशहाल बनाए,
खुशियां देने वाले,
मेरे श्याम प्यारे आजा,
अहिल्या दुलारे आजा,
प्यारे श्याम प्यारे।।
प्यारे श्याम प्यारे,
मैं बुलाऊं तू न आए,
मेरे श्याम प्यारे आजा,
अहिल्या दुलारे आजा,
प्यारे श्याम प्यारे।।
मैं बुलाऊं तू न आए,
मेरे श्याम प्यारे आजा,
अहिल्या दुलारे आजा,
प्यारे श्याम प्यारे।।
तू न आए जो कन्हैया,
मेरी किस्मत रूठ जाए,
मेरे जीवन की ये नैया,
बोलो पार कौन लगाए,
तेरे सिवा मैं किसे बुलाऊं,
तुझसे ही हर सुख मैं पाऊं,
मान जा खाटू वाले,
मेरे श्याम प्यारे आजा,
अहिल्या दुलारे आजा,
प्यारे श्याम प्यारे।।
जब~जब भी कोई प्रेमी,
तेरा नाम है पुकारा,
हारे हुए प्रेमी को,
पल भर में दिया है सहारा,
प्रेमी की दुनिया को सजाए,
जीवन को खुशहाल बनाए,
खुशियां देने वाले,
मेरे श्याम प्यारे आजा,
अहिल्या दुलारे आजा,
प्यारे श्याम प्यारे।।
प्यारे श्याम प्यारे,
मैं बुलाऊं तू न आए,
मेरे श्याम प्यारे आजा,
अहिल्या दुलारे आजा,
प्यारे श्याम प्यारे।।
श्याम प्यारे | Shyam Pyare (Shyam Bhajan) by Dr. Satish Chandra | तू ना आये जो मेरी किस्मत रूठ जाए
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
