फागुन का मेला है खाटू को जाना है भजन

फागुन का मेला है खाटू को जाना है भजन

फागुन का मेला है,
खाटू को जाना है,
हाथों में बाबा का,
निशान उठाना है,
निशान उठाकर बाबा का,
जयकार लगाना है।।

फागुन का उत्सव न्यारा, हां न्यारा,
खेले होली श्याम के संग,
जग सारा,
नीलेपीले लालगुलाबी,
रंग लगाना है,
रंग लगाकर सांवरिये को,
अपना बनाना है,
फागुन का मेला है,
खाटू को जाना है।।

मेरा श्याम बड़ा ही प्यारा, हां प्यारा,
उसको तारा जो है,
किस्मत का मारा,
श्याम धनी को आज किसी ने,
खूब सजाया है,
खूब सजाया है बाबा को,
बंड़ा बनाया है,
फागुन का मेला है,
खाटू को जाना है।।

जब श्याम ध्वजा लहराए, लहराए,
होलेहोले ये श्याम का,
जोश चढ़ाए,
जयकारा करतेकरते,
बढ़ते ही जाना है,
बढ़ते~बढ़ते श्याम के,
रंग में रंगते जाना है,
फागुन का मेला है,
खाटू को जाना है।।

बाबा ने हमको बुलाया, हां बुलाया,
आजा प्यारे मिलने का,
समय है आया,
खाटू को जैसे सजाया है,
बाबा को सजाना है,
कुणाल की ये विनती है,
श्याम हमें गले लगाना है,
फागुन का मेला है,
खाटू को जाना है।।

फागुन का मेला है,
खाटू को जाना है,
हाथों में बाबा का,
निशान उठाना है,
निशान उठाकर बाबा का,
जयकार लगाना है।।


🍁फागुन का उत्सव न्यारा।।🍁FAGUN 2K22 BHAJAN,KUNAL BATHWAL,#youtube #fagansong2022 #shyambhajan2022

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post