ज्योत को शीश नवाओं सभी गुण मैया जी के गाओं

ज्योत को शीश नवाओं सभी गुण मैया जी के गाओं

ज्योत को शीश नवाओ सभी,
गुण मैया जी के गाओ सभी।।

इस ज्योति को देवता पूजें,
और पूजे जग सारा,
स्वर्ग से सुंदर बड़ा ही प्यारा,
अम्बे माँ का द्वारा,
द्वार की शोभा बढ़ाओ सभी,
गुण मैया जी के गाओ सभी।।

इस ज्योति से चांदनी लेके,
चमके चाँद सितारे,
शिव भोले और विष्णु ध्यानें,
ब्रह्मा वेद उचारे,
ज्योत के दर्शन पाओ सभी,
गुण मैया जी के गाओ सभी।।

जिस घर में माँ की ज्योत जगे है,
दुखड़े दूर हैं भागें,
ज्योत से जो भी माँगो मिलता,
खाली कभी ना मोड़े,
‘बलविंदर’ गुण गाओ सभी,
गुण मैया जी के गाओ सभी।।

ज्योत को शीश नवाओ सभी,
गुण मैया जी के गाओ सभी।।


Navratri 2022 | माँ की ज्योत जगाओ सभी | Maa Ki Jyot Jagao Sabhi | Maa Sherowali Latest HD Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post