करले तू विश्वास रे पगले मैया दौड़ी आएगी

करले तू विश्वास रे पगले मैया दौड़ी आएगी

करले तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी,
जो तू दिल से माँ को पुकारे,
इक पल देर न लाएगी,
करले तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी।।

लाख मुसीबत आए तुझपे,
बाल न बांका हो तेरा,
दिल में बसा ले महारानी को,
छोड़ दे मेरा~मेरा,
मुसीबत में तुझको कर पीछे,
आगे खुद अड़ जाएगी,
करले तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी।।

क्यों कोसे है किस्मत को तू,
तेरा साथ निभाएगी,
समझे क्यों तू खुद को अकेला,
अपना तुझे बनाएगी,
गोद में रखके सर तेरा,
ममता से सहलाएगी,
करले तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी।।

बोझ है सर पे दुनिया का रे,
अपनों ने दिल तोड़ा है,
देख के दुःख में तुझको पगले,
बीच भंवर में छोड़ा है,
किशोरी दास तू न कर चिंता,
माँ अंजलि हाथ बढ़ाएगी,
करले तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी।।

करले तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी,
जो तू दिल से माँ को पुकारे,
इक पल देर न लाएगी,
करले तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी।।


Maiya Daudi Aayegi | Devi Bhakti Bhajan | मैया दौड़ी आएगी | Kishori Dass Kanishk Bhaiya | Full HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post