मुसीबत में साथी श्याम सरकार था भजन
मुसीबत में साथी श्याम सरकार था भजन
मुसीबत में साथी,
श्याम सरकार था,
श्याम सरकार था,
आज भी है और कल भी रहेगा।।
लाचार था टुकड़ों को,
मैं दरदर फिरता मारामारा,
जिनको अपना समझा,
सभी अपनों ने किया किनारा,
श्याम पे भरोसा मेरा,
तब भी बरक़रार था,
तब भी बरक़रार था,
आज भी है और कल भी रहेगा।।
जीवन नैया मेरी,
भंवर में खाए डगमग डोले,
बड़ी दूर किनारा था,
फंसी लहरों में खाए हिचकोले,
एक ही सहारा श्याम,
नाम पतवार था,
नाम पतवार था,
आज भी है और कल भी रहेगा।।
जब बाबा कृपा करें,
अमावस बन जाए पूरणमासी,
दर्शन की आस लिए,
श्याम दर खड़ा कृष्ण बृजवासी,
तेरा गुणगान मेरा,
यही कारोबार था,
यही कारोबार था,
आज भी है और कल भी रहेगा।।
मुसीबत में साथी,
श्याम सरकार था,
श्याम सरकार था,
आज भी है और कल भी रहेगा।।
श्याम सरकार था,
श्याम सरकार था,
आज भी है और कल भी रहेगा।।
लाचार था टुकड़ों को,
मैं दरदर फिरता मारामारा,
जिनको अपना समझा,
सभी अपनों ने किया किनारा,
श्याम पे भरोसा मेरा,
तब भी बरक़रार था,
तब भी बरक़रार था,
आज भी है और कल भी रहेगा।।
जीवन नैया मेरी,
भंवर में खाए डगमग डोले,
बड़ी दूर किनारा था,
फंसी लहरों में खाए हिचकोले,
एक ही सहारा श्याम,
नाम पतवार था,
नाम पतवार था,
आज भी है और कल भी रहेगा।।
जब बाबा कृपा करें,
अमावस बन जाए पूरणमासी,
दर्शन की आस लिए,
श्याम दर खड़ा कृष्ण बृजवासी,
तेरा गुणगान मेरा,
यही कारोबार था,
यही कारोबार था,
आज भी है और कल भी रहेगा।।
मुसीबत में साथी,
श्याम सरकार था,
श्याम सरकार था,
आज भी है और कल भी रहेगा।।
Kismat (किस्मत ) | Khatu Shyam Bhajan | by Shivam Sharma | मुसीबत में साथी श्याम सरकार था | Full HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
