कर्जा तुम्हारा साँवरे उतारना नहीं भजन
कर्जा तुम्हारा साँवरे उतारना नहीं भजन
कर्जा तुम्हारा सांवरे,
उतारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं।।
तेरी ही कैद में मुझे,
रहना है सांवरे,
गम दे या खुशी दे,
यही रहना है सांवरे,
कैसी रहेगी जिंदगी,
विचारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं।।
कर्जा उतारकर के,
जो आज़ाद हो गया,
हमने नहीं सुना कि,
वो आबाद हो गया,
तेरे सिवा किसी को,
निहारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं।।
कर्जा नहीं करना,
तू कभी माफ सांवरे,
कुछ कर्ज़दार भी हैं,
तेरे खास सांवरे,
चरणों में पड़ा रहना दो,
दुत्कारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं।।
तकाज़ा करना मुझसे,
कभी छोड़ना नहीं,
मिलेंगे इसी बहाने से,
दिल तोड़ना नहीं,
पप्पू शर्मा अहम को कभी,
उभारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं।।
कर्जा तुम्हारा सांवरे,
उतारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं।।
उतारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं।।
तेरी ही कैद में मुझे,
रहना है सांवरे,
गम दे या खुशी दे,
यही रहना है सांवरे,
कैसी रहेगी जिंदगी,
विचारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं।।
कर्जा उतारकर के,
जो आज़ाद हो गया,
हमने नहीं सुना कि,
वो आबाद हो गया,
तेरे सिवा किसी को,
निहारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं।।
कर्जा नहीं करना,
तू कभी माफ सांवरे,
कुछ कर्ज़दार भी हैं,
तेरे खास सांवरे,
चरणों में पड़ा रहना दो,
दुत्कारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं।।
तकाज़ा करना मुझसे,
कभी छोड़ना नहीं,
मिलेंगे इसी बहाने से,
दिल तोड़ना नहीं,
पप्पू शर्मा अहम को कभी,
उभारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं।।
कर्जा तुम्हारा सांवरे,
उतारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं,
बिन आपके ये जीवन,
गुजारना नहीं।।
कर्ज़ा तुम्हारा साँवरे उतारना नहीं l Latest Shyam Bhajan 2022 l Pappu Sharma Khatu Wale
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
