जो तू ना मेहरबां होता तो जीवन ना खिला होता

जो तू ना मेहरबां होता तो जीवन ना खिला होता

जो तू ना मेहरबां होता,
तो जीवन ना खिला होता,
अगर तू देख कर देता,
तो मुझको ना मिला होता।।

नहीं विश्वास होता है,
कि मुझ पर है कृपा तेरी,
मेरी झोली को भर डाला,
ना देखी कुछ खता मेरी,
यूं ही बर्बाद रह जाता,
जो ना ये सिलसिला होता,
अगर तू देख कर देता,
तो मुझको ना मिला होता।।

सुना था मैंने दुनिया से,
तू बिन बोले समझ जाए,
छुपा सकता हूं लोगों से,
तुझे सब हाल दिख जाए,
नहीं आता निकट तेरे,
जो ना ये फासला होता,
अगर तू देख कर देता,
तो मुझको ना मिला होता।।

तेरे इस प्रेम के आगे,
नहीं नज़रें उठा पाऊं,
मिला जो तेरे ‘पंकज’ को,
कभी वो सोच ना पाऊं,
बहुत पहले ही कह देता,
अगर जो हौसला होता,
अगर तू देख कर देता,
तो मुझको ना मिला होता।।

जो तू ना मेहरबां होता,
तो जीवन ना खिला होता,
अगर तू देख कर देता,
तो मुझको ना मिला होता।।


Meherbaan | Khatu Shyam Heart Touching Bhajan | जो तू न मेहरबां होता by Rahul Singh | Full HD Video

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post