जिंदगी राम की देन है इसके हरपल को जीना पड़ेगा
जिंदगी राम की देन है इसके हरपल को जीना पड़ेगा
जिंदगी राम की देन है,
इसके हर पल को जीना पड़ेगा,
हो खुशी, गम भी गर साथ हो,
घूंट खुश हो के पीना पड़ेगा,
जिंदगी राम की देन है,
इसके हर पल को जीना पड़ेगा।।
आस्था और विश्वास से,
डूबती नाव तर जाती है,
आए जितनी भी दुश्वारियां,
जिंदगानी संवर जाती है,
राम का नाम सुखदायी है,
पूजा~सत्संग से पीना पड़ेगा,
जिंदगी राम की देन है,
इसके हर पल को जीना पड़ेगा।।
राम चलना सीखा देता है,
राम बढ़ना सीखा देता है,
राम दे हौंसलों में असर,
राम उड़ना सीखा देता है,
काम सब सार्थक हो यूं ही,
राम धुन में ही रहना पड़ेगा,
जिंदगी राम की देन है,
इसके हर पल को जीना पड़ेगा।।
राम कहने को मंदिर में है,
वो धरा में है, अंबर में है,
राम जी तो हैं हर एक जगह,
राम खोजो तो हर घर में है,
राम सच में अहिंसा में है,
प्रेम से ये रस पीना पड़ेगा,
जिंदगी राम की देन है,
इसके हर पल को जीना पड़ेगा।।
जिंदगी राम की देन है,
इसके हर पल को जीना पड़ेगा,
हो खुशी, गम भी गर साथ हो,
घूंट खुश हो के पीना पड़ेगा,
जिंदगी राम की देन है,
इसके हर पल को जीना पड़ेगा।।
इसके हर पल को जीना पड़ेगा,
हो खुशी, गम भी गर साथ हो,
घूंट खुश हो के पीना पड़ेगा,
जिंदगी राम की देन है,
इसके हर पल को जीना पड़ेगा।।
आस्था और विश्वास से,
डूबती नाव तर जाती है,
आए जितनी भी दुश्वारियां,
जिंदगानी संवर जाती है,
राम का नाम सुखदायी है,
पूजा~सत्संग से पीना पड़ेगा,
जिंदगी राम की देन है,
इसके हर पल को जीना पड़ेगा।।
राम चलना सीखा देता है,
राम बढ़ना सीखा देता है,
राम दे हौंसलों में असर,
राम उड़ना सीखा देता है,
काम सब सार्थक हो यूं ही,
राम धुन में ही रहना पड़ेगा,
जिंदगी राम की देन है,
इसके हर पल को जीना पड़ेगा।।
राम कहने को मंदिर में है,
वो धरा में है, अंबर में है,
राम जी तो हैं हर एक जगह,
राम खोजो तो हर घर में है,
राम सच में अहिंसा में है,
प्रेम से ये रस पीना पड़ेगा,
जिंदगी राम की देन है,
इसके हर पल को जीना पड़ेगा।।
जिंदगी राम की देन है,
इसके हर पल को जीना पड़ेगा,
हो खुशी, गम भी गर साथ हो,
घूंट खुश हो के पीना पड़ेगा,
जिंदगी राम की देन है,
इसके हर पल को जीना पड़ेगा।।
दुनिया का सबसे मीठा भजन | जिंदगी राम की देन है | Ram Bhajan 2022 | - SUPERHIT Ram BHAJAN
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
