हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे भजन

हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे भजन


हमें प्रीत तुमसे
हुई श्याम प्यारे
तुम हो हमारे
हम हैं तुम्हारे।

कैसे रीझाऊं तुझको
मैं कैसे मनाऊं
भावना है सच्ची मेरी
भाव से मैं ध्याऊं
भाव के हो भूखे बाबा
भाव से पुकारे
तुम हो हमारे
हम हैं तुम्हारे।

दीनों के नाथ बाबा
हो दीनदयालु
भगतों की माने तुम हो
बड़े ही कृपालु
मुझे भी संवारो जैसे
औरों को संवारे
तुम हो हमारे
हम हैं तुम्हारे।

करुणा के सिंधु
दया तो दिखाओ
अर्जी हमारी बाबा
यूं ना ठुकराओ
नीर बहाएं मेरे
नैनन ये प्यारे
तुम हो हमारे
हम हैं तुम्हारे।

हमें प्रीत तुमसे
हुई श्याम प्यारे
तुम हो हमारे
हम हैं तुम्हारे।


manish sharma (mannu) hame preet tumse Hui Sham pyare {Lyrics_kailash sharma

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post