ये है राम का दीवाना सियाराम का दीवाना

ये है राम का दीवाना सियाराम का दीवाना

लाल लंगोटो, हाथ में सोटो,
बजरंगी नखराले,
लाल है यो तो अंजनी मां का,
ठुमक~ठुमक कर चाले,
ये है राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना।।

कभी ना ये घबराता है,
दुष्टों को मार भगाता है,
सूर्य को भी इसने अपने,
मुख में छुपाया है,
बहुत बड़ा बलधारी है,
मां का आज्ञाकारी है,
मां ने कहा, वो पल में,
करके दिखाया है,
बड़ा है निराला, मतवाला,
सबको प्यारा है ये अंजनी लाला,
शीश मुकुट, मुखड़े पे लाली,
कान में कुंडल डाले,
लाल है यो तो अंजनी मां का,
ठुमक~ठुमक कर चाले,
ये है राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना।।

इन्हें क्रोध जब आता है,
कोई नहीं टिक पाता है,
लखनलाल के प्राणों को,
इसी ने बचाया है,
अहिरावण जब आया था,
रामलखन को छुड़ाया था,
ऐसी मार मारी,
यमलोक में पहुंचाया था,
सागर लांघ जाना, बूटी लाना,
कांधे रामलखन बिठाना,
शंकर सुवन, केसरी नंदन,
करते खेल निराले,
लाल है यो तो अंजनी मां का,
ठुमक~ठुमक कर चाले,
ये है राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना।।

प्रभु प्रेम की माया है,
तन सिंदूर लगाया है,
धर मन में धीरज जब से,
सभा बीच आए हैं,
हंसे सभा में अज्ञानी,
राम ने लीला पहचानी,
सिंदूरी चोले का फिर,
वरदान पाए हैं,
कैसी इनकी माया,
लंकापति भी इसको समझ ना पाया,
कहे ‘श्वेता’ रावण की फिर से,
अक़्ल में पड़ गए ताले,
लाल है यो तो अंजनी मां का,
ठुमक~ठुमक कर चाले,
ये है राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना।।

लाल लंगोटो, हाथ में सोटो,
बजरंगी नखराले,
लाल है यो तो अंजनी मां का,
ठुमक~ठुमक कर चाले,
ये है राम का दीवाना,
सियाराम का दीवाना।।


Hanuman Jayanti Special - Ram Ka Deewana | Shweta Agrawal | राम का दीवाना | HD Video

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post