मेरी युगल छवि सरकार हाथों में मुरली धार
मेरी युगल छवि सरकार हाथों में मुरली धार
मेरी युगल छवि सरकार,
हाथों में मुरली धार,
नैनों में प्रेम फुहार,
जोड़ी तेरी अजब सलोनी है,
जोड़ी तेरी अजब सलोनी है।।
पीला है श्याम का पटका,
नीलांबर श्यामा प्यारी,
एक नंद का राजदुलारा,
वृषभान की राजदुलारी,
मेरे श्यामाश्याम तुझ पर,
चंदासूरज बलिहार।
मेरी युगल छवि सरकार,
हाथों में मुरली धार,
नैनों में प्रेम फुहार,
जोड़ी तेरी अजब सलोनी है,
जोड़ी तेरी अजब सलोनी है।।
करुणासिंधु है श्यामा,
करुणापति है गिरधारी,
ना जाने प्रेम में डूबे,
हैं कितने प्रेम~पुजारी,
मनमोहन तेरी झांकी,
और गले वैजयंती हार।
मेरी युगल छवि सरकार,
हाथों में मुरली धार,
नैनों में प्रेम फुहार,
जोड़ी तेरी अजब सलोनी है,
जोड़ी तेरी अजब सलोनी है।।
भोले हैं मेरे गोविंद,
भोली हैं राधा रानी,
हैं जग के ठाकुर मोहन,
श्री राधा हैं ठकुरानी,
कहे ‘राशि’ इनकी महिमा,
है जग में अपरंपार।
मेरी युगल छवि सरकार,
हाथों में मुरली धार,
नैनों में प्रेम फुहार,
जोड़ी तेरी अजब सलोनी है,
जोड़ी तेरी अजब सलोनी है।।
हाथों में मुरली धार,
नैनों में प्रेम फुहार,
जोड़ी तेरी अजब सलोनी है,
जोड़ी तेरी अजब सलोनी है।।
पीला है श्याम का पटका,
नीलांबर श्यामा प्यारी,
एक नंद का राजदुलारा,
वृषभान की राजदुलारी,
मेरे श्यामाश्याम तुझ पर,
चंदासूरज बलिहार।
मेरी युगल छवि सरकार,
हाथों में मुरली धार,
नैनों में प्रेम फुहार,
जोड़ी तेरी अजब सलोनी है,
जोड़ी तेरी अजब सलोनी है।।
करुणासिंधु है श्यामा,
करुणापति है गिरधारी,
ना जाने प्रेम में डूबे,
हैं कितने प्रेम~पुजारी,
मनमोहन तेरी झांकी,
और गले वैजयंती हार।
मेरी युगल छवि सरकार,
हाथों में मुरली धार,
नैनों में प्रेम फुहार,
जोड़ी तेरी अजब सलोनी है,
जोड़ी तेरी अजब सलोनी है।।
भोले हैं मेरे गोविंद,
भोली हैं राधा रानी,
हैं जग के ठाकुर मोहन,
श्री राधा हैं ठकुरानी,
कहे ‘राशि’ इनकी महिमा,
है जग में अपरंपार।
मेरी युगल छवि सरकार,
हाथों में मुरली धार,
नैनों में प्रेम फुहार,
जोड़ी तेरी अजब सलोनी है,
जोड़ी तेरी अजब सलोनी है।।
मेरी युगल छबि सरकार ~Meri Yugal Chhabi Sarkar ~ Rashi Patni~ Latest Khatu Shyam Bhajan ~Shree Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
