साथ खड़ा हूँ रक्षक बनके श्याम भजन
साथ खड़ा हूँ रक्षक बनके श्याम भजन
मेरे होते क्यों घबराए,
काहे को नीर बहाए,
श्याम यही समझाए,
साथ खड़ा हूं रक्षक बन के,
काहे तू देख ना पाए,
श्याम यही समझाए।।
सुख-दुख खेल रहे,
तुमसे आंख मिचोली,
एक सिक्के के ये दो पहलू,
आते जाते रहेंगे,
रंग दिखाते रहेंगे,
मोह माया के इन रंगों में,
काहे को तू भरमाए,
श्याम यही समझाए।।
जीवन जीना पड़ेगा,
खुद से लड़ना पड़ेगा,
मुश्किल आती हल भी लाती,
कुछ तो पाठ पढ़ाती,
नित नई राह दिखाती,
इस दुनिया की कोई भी ताकत,
तुझको हिला ना पाए,
श्याम यही समझाए।।
मुझ पे भरोसा कर ले,
इतनी बात समझ ले,
इक-इक आंसू तेरा मोहित,
व्यर्थ ना बहने दूंगा,
तुझको ना डूबने दूंगा,
दिल की बातें कह दे मुझसे,
काहे को तू शरमाए,
श्याम यही समझाए।।
मेरे होते क्यों घबराए,
काहे को नीर बहाए,
श्याम यही समझाए,
साथ खड़ा हूं रक्षक बन के,
काहे तू देख ना पाए,
श्याम यही समझाए।।
काहे को नीर बहाए,
श्याम यही समझाए,
साथ खड़ा हूं रक्षक बन के,
काहे तू देख ना पाए,
श्याम यही समझाए।।
सुख-दुख खेल रहे,
तुमसे आंख मिचोली,
एक सिक्के के ये दो पहलू,
आते जाते रहेंगे,
रंग दिखाते रहेंगे,
मोह माया के इन रंगों में,
काहे को तू भरमाए,
श्याम यही समझाए।।
जीवन जीना पड़ेगा,
खुद से लड़ना पड़ेगा,
मुश्किल आती हल भी लाती,
कुछ तो पाठ पढ़ाती,
नित नई राह दिखाती,
इस दुनिया की कोई भी ताकत,
तुझको हिला ना पाए,
श्याम यही समझाए।।
मुझ पे भरोसा कर ले,
इतनी बात समझ ले,
इक-इक आंसू तेरा मोहित,
व्यर्थ ना बहने दूंगा,
तुझको ना डूबने दूंगा,
दिल की बातें कह दे मुझसे,
काहे को तू शरमाए,
श्याम यही समझाए।।
मेरे होते क्यों घबराए,
काहे को नीर बहाए,
श्याम यही समझाए,
साथ खड़ा हूं रक्षक बन के,
काहे तू देख ना पाए,
श्याम यही समझाए।।
Rakshak | साथ खड़ा हूँ रक्षक बनकर | Sad Shyam Bhajan 2022 | Sanjeev Sharma Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
