तुम्ही सादगी हो तुम्ही बन्दगी हो भजन

तुम्ही सादगी हो तुम्ही बन्दगी हो भजन

तुम्हीं सादगी हो,
तुम्हीं बंदगी हो,
मेरे सांवरे अब,
तुम्हीं ज़िंदगी हो।
लगाया है तुमसे,
मैंने दिल ये बाबा,
मेरे दिल की अब,
तुम्हीं दिल्लगी हो।।

जहां देखती हूं,
जिधर देखती हूं,
तेरी प्यारी सूरत,
उधर देखती हूं,
नहीं सूझता अब,
तुम्हारे सिवा कुछ,
मेरी सोच में अब,
तुम्हीं हर घड़ी हो,
तुम्हीं सादगी हो,
तुम्हीं बंदगी हो,
मेरे सांवरे अब,
तुम्हीं ज़िंदगी हो।।

तुम्हीं दुख हो मेरा,
तुम्हीं सुख हो मेरा,
तुम्हीं सांवरे अब,
सब कुछ हो मेरा,
हर एक सांस पर ही,
लिखा नाम तेरा,
मेरे होंठों की,
तुम्हीं तो हंसी हो,
तुम्हीं सादगी हो,
तुम्हीं बंदगी हो,
मेरे सांवरे अब,
तुम्हीं ज़िंदगी हो।।

जन्मों का तुमसे,
जोड़ा है बंधन,
समर्पण किया है,
तुम्हें सारा जीवन,
शरण अपनी मुझको,
सदा श्याम रखना,
शर्मा के दिल की,
तुम्हीं हर खुशी हो,
तुम्हीं सादगी हो,
तुम्हीं बंदगी हो,
मेरे सांवरे अब,
तुम्हीं ज़िंदगी हो।।

तुम्हीं सादगी हो,
तुम्हीं बंदगी हो,
मेरे सांवरे अब,
तुम्हीं ज़िंदगी हो।
लगाया है तुमसे,
मैंने दिल ये बाबा,
मेरे दिल की अब,
तुम्हीं दिल्लगी हो।।


Jis Ghar Me Khatu Wale Ki | तुम्ही सादगी हो तुम्ही बन्दगी हो| Khatu Shyam Bhajan Saawariya श्याम भजन

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post