चार उँगलियाँ एक अंगूठा जग झूठा सच नाम है शंकर लिरिक्स Jag Jhutha Sach Naam Hai Shankar Lyrics Shiv Bhajan Lyrics
चार उँगलियाँ एक अंगूठा
जग झूठा सच नाम है शंकर
वृक्ष में बीज बीज में बूटा
अजब अनूठा नाम है शंकर
गुण में तेज ज्ञान में ज्योति
घन में चमक बूंद में मोती
देह में प्राण नयन में ज्योति
सर्व कला गुणधाम है शंकर
भ्रम में जगत जगत में त्र्मता
वेद में भेद भेद में क्षमता
मोह में जीव जीव में ममता
घट घट रमता नाम है शंकर
सुख में शोक लोभ में क्रीड़ा
दुःख में शोक रोग में पीड़ा
श्रम में भोग योग में वीणा
त्रम क्रीड़ा अभिराम है शंकर
मुँह में अगन पवन अरु धीरा
सब में गहन गगन गंभीरा
पंच तत्व का देव शरीरा
ये हीरा शिव नाम है शंकर
जग झूठा सच नाम है शंकर
वृक्ष में बीज बीज में बूटा
अजब अनूठा नाम है शंकर
गुण में तेज ज्ञान में ज्योति
घन में चमक बूंद में मोती
देह में प्राण नयन में ज्योति
सर्व कला गुणधाम है शंकर
भ्रम में जगत जगत में त्र्मता
वेद में भेद भेद में क्षमता
मोह में जीव जीव में ममता
घट घट रमता नाम है शंकर
सुख में शोक लोभ में क्रीड़ा
दुःख में शोक रोग में पीड़ा
श्रम में भोग योग में वीणा
त्रम क्रीड़ा अभिराम है शंकर
मुँह में अगन पवन अरु धीरा
सब में गहन गगन गंभीरा
पंच तत्व का देव शरीरा
ये हीरा शिव नाम है शंकर
Chaar Ungaliyan Ek Angutha I Shiv Bhajan I VINOD RATHOD I Full Audio Song I Shiv Sagar
Shiv Bhajan: Chaar Ungaliyan Ek AnguthaSinger: Vinod Rathod
Album: Shiv Sagar
Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
Lyrics: Dev Kohli
Music Label:T-Series
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- कोई कहे कैलाशो के तुम हो वासी लिरिक्स Koi Kahe Kailasho Ke Lyrics
- ओम नमस्ते अस्तु भगवन विश्र्वेश्र्वराय महादेवाय लिरिक्स मीनिंग Om Namaste Astu Meaning
- भोले दुख हर लेंगें जो इनके दर जाओगे लिरिक्स Bhole Dukh Har Lenge Lyrics
- चलो पैनो देखो नी बरात शिव भोले दी लिरिक्स Chalo Paino Dekho Ni Barat Lyrics
- Shiv Meaning & Significance
- जय हो जय हो महाकाल राजा लिरिक्स Jay Ho Mahakal Raja Lyrics