मुझे दे दो नाथ सहारा भजन
मुझे दे दो नाथ सहारा भजन रेशमी शर्मा
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा,
हार गया हूँ भटक-भटक कर,
कोई नहीं हमारा हमारा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।।
मांग नहीं है तुमसे कुछ भी,
बस चरणों में बिठा लो,
रोते-रोते आया हूँ दर पे,
मुझको जरा हँसा दो,
अगर पोंछना है मेरे आँसू,
कुछ न घटेगा तुम्हारा तुम्हारा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।।
माना मैं हूँ पतित-अधर्मी,
लाखों पाप किए हैं,
लेकिन तूने जाने कितने,
पापी माफ किए हैं,
फिर क्यों मेरी बारी दाता,
तूने पल्ला झाड़ा ओ झाड़ा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।।
अब तो मेरा हाथ पकड़ लो,
बात मेरी मत टालो,
हाथ से बात निकल न जाए,
जल्दी श्याम सँभालो,
बाद में मुझको दोष न देना,
हँसेगा जब जग सारा ओ सारा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।।
दीनहीन के हाल पे माधव,
गर तू मौन रहेगा,
सोच जरा हारे का सहारा,
तुझको कौन कहेगा,
कौन लगाएगा वरना इस नाम से,
फिर जयकारा जयकारा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।।
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा,
हार गया हूँ भटक-भटक कर,
कोई नहीं हमारा हमारा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।।
मुझे दे दो नाथ सहारा,
हार गया हूँ भटक-भटक कर,
कोई नहीं हमारा हमारा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।।
मांग नहीं है तुमसे कुछ भी,
बस चरणों में बिठा लो,
रोते-रोते आया हूँ दर पे,
मुझको जरा हँसा दो,
अगर पोंछना है मेरे आँसू,
कुछ न घटेगा तुम्हारा तुम्हारा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।।
माना मैं हूँ पतित-अधर्मी,
लाखों पाप किए हैं,
लेकिन तूने जाने कितने,
पापी माफ किए हैं,
फिर क्यों मेरी बारी दाता,
तूने पल्ला झाड़ा ओ झाड़ा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।।
अब तो मेरा हाथ पकड़ लो,
बात मेरी मत टालो,
हाथ से बात निकल न जाए,
जल्दी श्याम सँभालो,
बाद में मुझको दोष न देना,
हँसेगा जब जग सारा ओ सारा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।।
दीनहीन के हाल पे माधव,
गर तू मौन रहेगा,
सोच जरा हारे का सहारा,
तुझको कौन कहेगा,
कौन लगाएगा वरना इस नाम से,
फिर जयकारा जयकारा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।।
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा,
हार गया हूँ भटक-भटक कर,
कोई नहीं हमारा हमारा,
मैं हारा मैं हारा,
मुझे दे दो नाथ सहारा।।
दे दो नाथ सहारा | De Do Nath Sahara | Reshmi Sharma Shyam Bhajan 2022
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
