हमरे चीर दे बनवारी लेकर चीर कदंब पर बैठे

हमरे चीर दे बनवारी लेकर चीर कदंब पर बैठे

 
हमरे चीर दे बनवारी Hamre Cheer De Banwari Lyrics

हमरे चीर दे बनवारी
लेकर चीर कदंब पर बैठे। हम जलमां नंगी उघारी
तुमारो चीर तो तब नही। देउंगा हो जा जलजे न्यारी
ऐसी प्रभुजी क्यौं करनी। तुम पुरुख हम नारी
मीराके प्रभु गिरिधर नागर। तुम जीते हम हारी

हमरे चीर दे बनवारी
हमारा आंचल (चीर) भगवान श्री कृष्ण ने दिया है
(My veil is given to me by Lord Krishna)

लेकर चीर कदंब पर बैठे
कदंब के पेड़ के नीचे बैठकर भगवान ने मेरा चीर लिया है
(Lord Krishna sits under the Kadamba tree and takes my veil)

हम जलमां नंगी उघारी
मैं जल में नहाकर नंगी अवस्था में आई हूँ
(I came naked after bathing in water)

तुमारो चीर तो तब नही
तेरा चीर (आंचल) तब नहीं था
(Your veil wasn't there at that time)

देउंगा हो जा जलजे न्यारी
मैं जल में तैरती हूँ, जल का कोई डर नहीं है
(I will give you what is needed, as I am beyond fear)

ऐसी प्रभुजी क्यौं करनी
हे प्रभु, यह कैसी करनी है?
(Lord, why this action?)

तुम पुरुख हम नारी
तुम पुरुष हो और हम नारी (स्त्री) हैं
(You are the male and I am the female)

मीराके प्रभु गिरिधर नागर
मीराबाई के प्रभु, गिरिधर नागर हैं (श्री कृष्ण)
(My Lord, Giridhar Nagar (Krishna))

तुम जीते हम हारी
तुम जीतते हो और हम हारते हैं
(You win, and I lose)
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post