हस के गुजारी जा ताने सहारी जा भजन

हस के गुजारी जा ताने सहारी जा भजन

हस के गुजारी जा ताने सहारी जा लिरिक्स Hans Ke Gujari Ja Taane Sahari Ja Lyrics Hindi
 
हस के गुजारी जा ताने सहारी जा,
गुरा जी दा नाम लेके, जिंदगी गुजारी जा।
भरेया मेला चार दीना दा,आखिर खाली होना है,
सुख में फिर क्यूँ हँसता मूरख,,दुःख में फिर क्यूँ रोना है,
हस के गुजारी जा ताने सहारी जा,
गुरा जी दा नाम लेके जिंदगी गुजारी जा।
सुख में तेरा हर कोई साथी,दुःख में तेरा कोई भी ना,
इसी लिए फिर मूरख बन्दे, सतगुरा नु भूली ना,
हस के गुजारी जा ताने सहारी जा,
गुरा जी दा नाम लेके जिंदगी गुजारी जा।
जब तक तन में प्राण है बन्दे, काम से फुर्सत पाये ना,
पाप करम तू करता जाए, हरी को बिलकुल ध्याये ना,
हस के गुजारी जा ताने सहारी जा,
गुरा जी दा नाम लेके जिंदगी गुजारी जा।
बीत गया सो पछतायेगा, वेला मुड़ ना आवना है,
औखे वेले कम आवेगा, नाम प्रभु का ध्याना है,
हस के गुजारी जा ताने सहारी जा,
गुरा जी दा नाम लेके जिंदगी गुजारी जा।
हस के गुजारी जा ताने सहारी जा
हस के गुजारी जा ताने सहारी जा,
गुरा जी दा नाम लेके, जिंदगी गुजारी जा |

भरेया मेला चार दीना दा,आखिर खाली होना है,
सुख में फिर क्यूँ हँसता मूरख,,दुःख में फिर क्यूँ रोना है,
हस के गुजारी जा ताने सहारी जा,
गुरा जी दा नाम लेके जिंदगी गुजारी जा |

सुख में तेरा हर कोई साथी,दुःख में तेरा कोई भी ना,
इसी लिए फिर मूरख बन्दे, सतगुरा नु भूली ना,
हस के गुजारी जा ताने सहारी जा,
गुरा जी दा नाम लेके जिंदगी गुजारी जा |

जब तक तन में प्राण है बन्दे, काम से फुर्सत पाये ना,
पाप करम तू करता जाए, हरी को बिलकुल ध्याये ना,
हस के गुजारी जा ताने सहारी जा,
गुरा जी दा नाम लेके जिंदगी गुजारी जा |

बीत गया सो पछतायेगा, वेला मुड़ ना आवना है,
औखे वेले कम आवेगा, नाम प्रभु का ध्याना है,
हस के गुजारी जा ताने सहारी जा,
गुरा जी दा नाम लेके जिंदगी गुजारी जा |

हस के गुजारी जा ताने सहारी जा,
गुरा जी दा नाम लेके, जिंदगी गुजारी जा।
भरेया मेला चार दीना दा,आखिर खाली होना है,
सुख में फिर क्यूँ हँसता मूरख,,दुःख में फिर क्यूँ रोना है,


हस के गुजारी जा | Hans Ke Gujari Ja By RSB | Voice -Arvind | Radha Soami Shabad

जीवन की अनिश्चितताओं और कठिनाइयों के बीच भी मन को स्थिर और प्रसन्नचित्त बनाए रखने की प्रेरणा इसमें है। इसमें कहा गया है कि जीवन एक मेला है, जो चार दिन का है और अंत में खाली होना है, इसलिए जीवन को हँसते-हँसते, तानों और कठिनाइयों को धैर्य और श्रद्धा के साथ सहते हुए गुजारना चाहिए।

सच्चे नाम (गुरु, ईश्वर) का स्मरण करना और जीवन को उसी के नाम पर समर्पित करना ही असली सुख और शांति प्रदान करता है। सुख के समय में सभी साथ होते हैं, लेकिन दुख में कोई साथ नहीं देता, इसलिए सतगुरु का नाम कभी मत भूलो।

मनुष्य को जीवन के कर्मों में व्यस्त रहना चाहिए और पाप कर्म करते हुए भी ईश्वर का ध्यान करना चाहिए। समय बीत जाने पर पछतावा करने से कोई लाभ नहीं, इसलिए मुश्किल समय में भी प्रभु के नाम का ध्यान करना अत्यंत आवश्यक है। इस तरह यह जीवन-दर्शन हमें सकारात्मकता, भक्ति और धैर्य से जीवन जीने की सीख देता है।
 
Next Post Previous Post