मेरी नैया भंवर में पड़ी तुमको आना पड़ेगा हरि
मेरी नैया भंवर में पड़ी तुमको आना पड़ेगा हरि
मेरी नैया भंवर में पड़ी,
तुमको आना पड़ेगा हरि,
आज विपदा क्यों आन पड़ी,
आज विपदा क्यों आन पड़ी,
मुझे आके संभालो हरि,
मेरी नैया भंवर में पड़ी,
तुमको आना पड़ेगा हरि।।
तेरे होते ये क्या हो रहा,
नैया डूबेगी अब लग रहा,
मुझको ऐसा क्यों लगता है श्याम,
मेरी अर्जी ना तू सुन रहा,
अब जरूरत है आन पड़ी,
तुमको आना पड़ेगा हरि,
मेरी नैया भंवर में पड़ी,
तुमको आना पड़ेगा हरि।।
मैंने तुझको था साथी चुना,
अब ढूंढूं मैं किसको बता,
तूने हर पल सहारा दिया,
क्या गलती मेरी तू बता,
मेरी पकड़ो कलाई अभी,
तुमको आना पड़ेगा हरि,
मेरी नैया भंवर में पड़ी,
तुमको आना पड़ेगा हरि।।
तेरे होते ना चिंता मुझे,
सोच के था मैं आगे बढ़ा,
गर डूबा भंवर में प्रभु,
‘पंकज’ पूछेगा तुमसे सदा,
लाज जाएगी तेरी हरि,
तुमको आना पड़ेगा हरि,
मेरी नैया भंवर में पड़ी,
तुमको आना पड़ेगा हरि।।
मेरी नैया भंवर में पड़ी,
तुमको आना पड़ेगा हरि,
आज विपदा क्यों आन पड़ी,
आज विपदा क्यों आन पड़ी,
मुझे आके संभालो हरि,
मेरी नैया भंवर में पड़ी,
तुमको आना पड़ेगा हरि।।
तुमको आना पड़ेगा हरि,
आज विपदा क्यों आन पड़ी,
आज विपदा क्यों आन पड़ी,
मुझे आके संभालो हरि,
मेरी नैया भंवर में पड़ी,
तुमको आना पड़ेगा हरि।।
तेरे होते ये क्या हो रहा,
नैया डूबेगी अब लग रहा,
मुझको ऐसा क्यों लगता है श्याम,
मेरी अर्जी ना तू सुन रहा,
अब जरूरत है आन पड़ी,
तुमको आना पड़ेगा हरि,
मेरी नैया भंवर में पड़ी,
तुमको आना पड़ेगा हरि।।
मैंने तुझको था साथी चुना,
अब ढूंढूं मैं किसको बता,
तूने हर पल सहारा दिया,
क्या गलती मेरी तू बता,
मेरी पकड़ो कलाई अभी,
तुमको आना पड़ेगा हरि,
मेरी नैया भंवर में पड़ी,
तुमको आना पड़ेगा हरि।।
तेरे होते ना चिंता मुझे,
सोच के था मैं आगे बढ़ा,
गर डूबा भंवर में प्रभु,
‘पंकज’ पूछेगा तुमसे सदा,
लाज जाएगी तेरी हरि,
तुमको आना पड़ेगा हरि,
मेरी नैया भंवर में पड़ी,
तुमको आना पड़ेगा हरि।।
मेरी नैया भंवर में पड़ी,
तुमको आना पड़ेगा हरि,
आज विपदा क्यों आन पड़ी,
आज विपदा क्यों आन पड़ी,
मुझे आके संभालो हरि,
मेरी नैया भंवर में पड़ी,
तुमको आना पड़ेगा हरि।।
Tumko Aana Padega Hari | मेरी नैया भंवर में पड़ी तुमको आना पड़ेगा हरी | Hari Sharma | New Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
