शंकर के द्धारे चले काँवरिया Shankar Ke Dwar Chale Kavariya

शंकर के द्धारे चले काँवरिया Shankar Ke Dwar Chale Kavariya

 
शंकर के द्धारे चले काँवरिया लिरिक्स Shankar Ke Dwar Chale Kavariya Lyrics

शंकर के द्धारे चले काँवरिया
भोले के प्यारे चले काँवरिया

जय हो तेरी हे त्रिपुरारी
तीन लोक तुझपे बलिहारी
गुण गाएँ तेरे नरनारी ॐ ॐ ॐ

हे शक्ति त्रिशूलधरण
रस्ते में जितने शूल मिलें

पैरों में चुभें जितने कांटे
उतने श्रद्धा के फूल खिले

विश्वाश अगर दृढ है अपना
मुश्किल रस्ते काट जायेंगे

कांधे पे लिए हम काँवर ये
कब तेरी शरण में आएंगे

चलते चलते चलते जाओ
बम भोले का ध्यान लगाओ

मन में सच्चा ज्ञान जगाओ
ॐ ॐ ॐ ॐ

कानों में आवाजें आती हैं
तेरे मंदिर में जो शंख बजे

उड़कर पहुंचेंगे द्धार तेरे
हमको भक्ति के पंख लगे

इस मन में तेरे दर्शन की
अब इच्छा हो गई तीव्र बड़ी

ना विपदा कोई रोक सके
ना रोक सकेगी धूप कड़ी

चलते चलते चलते जाओ
बम भोले का ध्यान लगाओ

मन में सच्चा ज्ञान जगाओ
ॐ ॐ ॐ

शिव ॐ का जाप करें
रस्ते की काम हो जाएगी दूरी

कब चढ़ें काँवरिया द्धार तेरे
कब ये अभिलाषा हो पूरी

आँखों से गंगाजल छलके
हाथों में काँवरिया है तोरी

तू खींच ले अपनी तरफ हमें
तेरे हाथ में है सबकी डोरी

चलते चलते चलते जाओ
बम भोले का ध्यान लगाओ

मन में सच्चा ज्ञान जगाओ
ॐ ॐ ॐ 
 
 
Shankar Ke Dware Chale Kanwariya By Anuradha Paudwal, Suresh Wadkar [Full Video Song] I Shiv Sagar
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें