शंकर के द्धारे चले काँवरिया
भोले के प्यारे चले काँवरिया
जय हो तेरी हे त्रिपुरारी
तीन लोक तुझपे बलिहारी
गुण गाएँ तेरे नरनारी ॐ ॐ ॐ
हे शक्ति त्रिशूलधरण
रस्ते में जितने शूल मिलें
पैरों में चुभें जितने कांटे
उतने श्रद्धा के फूल खिले
विश्वाश अगर दृढ है अपना
मुश्किल रस्ते काट जायेंगे
कांधे पे लिए हम काँवर ये
कब तेरी शरण में आएंगे
चलते चलते चलते जाओ
बम भोले का ध्यान लगाओ
मन में सच्चा ज्ञान जगाओ
ॐ ॐ ॐ ॐ
कानों में आवाजें आती हैं
तेरे मंदिर में जो शंख बजे
उड़कर पहुंचेंगे द्धार तेरे
हमको भक्ति के पंख लगे
इस मन में तेरे दर्शन की
अब इच्छा हो गई तीव्र बड़ी
ना विपदा कोई रोक सके
ना रोक सकेगी धूप कड़ी
चलते चलते चलते जाओ
बम भोले का ध्यान लगाओ
मन में सच्चा ज्ञान जगाओ
ॐ ॐ ॐ
शिव ॐ का जाप करें
रस्ते की काम हो जाएगी दूरी
कब चढ़ें काँवरिया द्धार तेरे
कब ये अभिलाषा हो पूरी
आँखों से गंगाजल छलके
हाथों में काँवरिया है तोरी
तू खींच ले अपनी तरफ हमें
तेरे हाथ में है सबकी डोरी
चलते चलते चलते जाओ
बम भोले का ध्यान लगाओ
मन में सच्चा ज्ञान जगाओ
ॐ ॐ ॐ
भोले के प्यारे चले काँवरिया
जय हो तेरी हे त्रिपुरारी
तीन लोक तुझपे बलिहारी
गुण गाएँ तेरे नरनारी ॐ ॐ ॐ
हे शक्ति त्रिशूलधरण
रस्ते में जितने शूल मिलें
पैरों में चुभें जितने कांटे
उतने श्रद्धा के फूल खिले
विश्वाश अगर दृढ है अपना
मुश्किल रस्ते काट जायेंगे
कांधे पे लिए हम काँवर ये
कब तेरी शरण में आएंगे
चलते चलते चलते जाओ
बम भोले का ध्यान लगाओ
मन में सच्चा ज्ञान जगाओ
ॐ ॐ ॐ ॐ
कानों में आवाजें आती हैं
तेरे मंदिर में जो शंख बजे
उड़कर पहुंचेंगे द्धार तेरे
हमको भक्ति के पंख लगे
इस मन में तेरे दर्शन की
अब इच्छा हो गई तीव्र बड़ी
ना विपदा कोई रोक सके
ना रोक सकेगी धूप कड़ी
चलते चलते चलते जाओ
बम भोले का ध्यान लगाओ
मन में सच्चा ज्ञान जगाओ
ॐ ॐ ॐ
शिव ॐ का जाप करें
रस्ते की काम हो जाएगी दूरी
कब चढ़ें काँवरिया द्धार तेरे
कब ये अभिलाषा हो पूरी
आँखों से गंगाजल छलके
हाथों में काँवरिया है तोरी
तू खींच ले अपनी तरफ हमें
तेरे हाथ में है सबकी डोरी
चलते चलते चलते जाओ
बम भोले का ध्यान लगाओ
मन में सच्चा ज्ञान जगाओ
ॐ ॐ ॐ
Shankar Ke Dware Chale Kanwariya By Anuradha Paudwal, Suresh Wadkar [Full Video Song] I Shiv Sagar
- कृपा कर दो भोले शंकर Kripa Kar Do Bhole Shankar
- है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे Hai Bholenath Ki Shadi Hum To Nachenge
- भोले मैं आया तेरे द्वार Bhole Main Aaya Tere Dwar
- शिव जी की महिमा अपरम्पार है Shiv Ji Ki Mahima Aparampaar Hai
- हे नीलकंठ कैलाशी Hey Neelkanth Kailashi Shiv Bhajan
- जय शिव शंकर भजन Jay Shiv Shankar Bhajan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |