यहाँ अत्याचार कितना क्या तुम नहीं जानते भजन
यहाँ अत्याचार कितना क्या तुम नहीं जानते भजन
यहाँ अत्याचार कितना, क्या तुम नहीं जानते ?
प्रभू रुक नहीं सकता, तुम्हारे बिना ॥
सुना है प्रभू सबके, हरते हो गम ।
दुःखियों के कष्टों को, करते हो कम ॥
तुम बिन हरे दुःख मेरा, कौन ये बताऽ ।
यहाँ अन्धकार कितना, क्या तुम नहीं जानते ?
प्रभू रुक नहीं सकता, तुम्हारे बिना ॥
कहते धरम के खातिर, लेता जनम ।
गो-द्विज-भक्त के, हरता हूँ गम ॥
फिर क्यों नहीं आते हो ? ये तो बताऽ ।
मचा हाहाकार कितना, क्या तुम नहीं जानते ?
प्रभू रुक नहीं सकता, तुम्हारे बिना ॥
प्रभू तंग करते हैं, पापी सदा ।
प्रभू आओ ले करके, चक्र-गदा ॥
कान्त की सुनलो प्रभु जी, अब ना सता ।
यहाँ दुराचार कितना, क्या तुम नहीं जानते ?
प्रभू रुक नहीं सकता, तुम्हारे बिना ॥
प्रभू रुक नहीं सकता, तुम्हारे बिना ॥
सुना है प्रभू सबके, हरते हो गम ।
दुःखियों के कष्टों को, करते हो कम ॥
तुम बिन हरे दुःख मेरा, कौन ये बताऽ ।
यहाँ अन्धकार कितना, क्या तुम नहीं जानते ?
प्रभू रुक नहीं सकता, तुम्हारे बिना ॥
कहते धरम के खातिर, लेता जनम ।
गो-द्विज-भक्त के, हरता हूँ गम ॥
फिर क्यों नहीं आते हो ? ये तो बताऽ ।
मचा हाहाकार कितना, क्या तुम नहीं जानते ?
प्रभू रुक नहीं सकता, तुम्हारे बिना ॥
प्रभू तंग करते हैं, पापी सदा ।
प्रभू आओ ले करके, चक्र-गदा ॥
कान्त की सुनलो प्रभु जी, अब ना सता ।
यहाँ दुराचार कितना, क्या तुम नहीं जानते ?
प्रभू रुक नहीं सकता, तुम्हारे बिना ॥
Don't you know how much atrocities there are here? | Composed by #shrikantdasjimaharaj | Voice: S...
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan: How much oppression there is here.
Bhajan Composition: Pt. Pt. Gurudev Shri Shrikant Das Ji Maharaj.
Voice: Subhash Singh Rajput Ji.
Bhajan Composition: Pt. Pt. Gurudev Shri Shrikant Das Ji Maharaj.
Voice: Subhash Singh Rajput Ji.
|
Admin - Saroj Jangir इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स आध्यात्मिक भजन गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
