सहारा श्याम तेरा चाहिए लिरिक्स
नहीं लेना किसी और का
सहारा श्याम तेरा चाहिए
हो बाबा तू ही है गरीबों का सहारा
हो बाबा तू ही है गरीबों का सहारा
सहारा श्याम तेरा चाहिए
सहारा श्याम तेरा चाहिए
सहारा श्याम तेरा चाहिए
जो कुछ भी लेंगे तुमसे ही लेंगे
हम तो तुम्हारी शरण में रहेंगे
मेरी नैया माँगे तुमसे किनारा
सहारा श्याम तेरा चाहिए
ना जाने कितनों का साथी कन्हैया
बिगड़ी बना दो ओ बंशी बजैया
ना जाने कितनों को पार उतारा
सहारा श्याम तेरा चाहिए
नाम तुम्हारा सदा ही लिया है
तुमने ही जीवन का सब सुख दिया है
नाम लगता है भक्तों को प्यारा
सहारा श्याम तेरा चाहिए
Nahi Lena Kisi Aur Ka Sahara
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- म्हारें सर पर है बाबा जी रो हाथ Mhare Sar Par Hai Babaji Ro Haath Sanju Sharma
- ज़िंदगी मेरी अब तो तेरे नाम है साँवरे Jindagi Meri Aub To Tere Naam Hai Sanware
- मेरा सांवरा प्रेम करता सभी से Mera Sanwara Prem Karta Sabhi Se Sanjay Mittal
- मोरछड़ी जद लहरावै तो भगता की बिपदा Morchadi Jad Laharave To Bhagata Ki Bipada
