सहारा श्याम तेरा चाहिए
हो बाबा तू ही है गरीबों का सहारा
सहारा श्याम तेरा चाहिए
सहारा श्याम तेरा चाहिए
जो कुछ भी लेंगे तुमसे ही लेंगे
हम तो तुम्हारी शरण में रहेंगे
मेरी नैया माँगे तुमसे किनारा
सहारा श्याम तेरा चाहिए
ना जाने कितनों का साथी कन्हैया
बिगड़ी बना दो ओ बंशी बजैया
ना जाने कितनों को पार उतारा
सहारा श्याम तेरा चाहिए
नाम तुम्हारा सदा ही लिया है
तुमने ही जीवन का सब सुख दिया है
नाम लगता है भक्तों को प्यारा
सहारा श्याम तेरा चाहिए