सहारा श्याम तेरा चाहिए Sahara Shyam Tera Lyrics
नहीं लेना किसी और का
सहारा श्याम तेरा चाहिए
हो बाबा तू ही है गरीबों का सहारा
सहारा श्याम तेरा चाहिए
सहारा श्याम तेरा चाहिए
जो कुछ भी लेंगे तुमसे ही लेंगे
हम तो तुम्हारी शरण में रहेंगे
मेरी नैया माँगे तुमसे किनारा
सहारा श्याम तेरा चाहिए
ना जाने कितनों का साथी कन्हैया
बिगड़ी बना दो ओ बंशी बजैया
ना जाने कितनों को पार उतारा
सहारा श्याम तेरा चाहिए
नाम तुम्हारा सदा ही लिया है
तुमने ही जीवन का सब सुख दिया है
नाम लगता है भक्तों को प्यारा
सहारा श्याम तेरा चाहिए
Nahi Lena Kisi Aur Ka Sahara
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं