आओ सुनाऊ श्याम की तुम्हे कहानी भजन लिरिक्स

आओ सुनाऊ श्याम की तुम्हे कहानी लिरिक्स Aao Sunau Shyam Ki Kahani Lyrics

 
आओ सुनाऊ श्याम की तुम्हे कहानी लिरिक्स Aao Sunau Shyam Ki Kahani Lyrics

आओ सुनाऊ श्याम की तुम्हे कहानी
कैसे विराजे भटली
शीश के दानी
अपनी माया को बस
सांवरे जानता
होता कब किस पर खुश
जिसको ये मानता
आओ सुनाऊ श्याम की तुम्हे कहानी
कैसे विराजे भटली
शीश के दानी

एक ओडिशा के थे
माधो जी श्याम भक्त
श्याम सेवा में इनका
गुजरता थे वक़्त
एक दिन श्याम सपने
में इनके आये
मेरा मंदिर बनवाओ
आके ये फरमाए
माधो जी ने सुनी
श्याम की वाणी
कैसे विराजे भटली
शीश के दानी
आओ सुनाऊ श्याम की तुम्हे कहानी
कैसे विराजे भटली
शीश के दानी

बोले माधो जी कैसे
इसे पूरा करूँगा
चार इंट तुम रखो
बाकी में देख लूंगा
मूर्तिकार जो बनाये
मूर्ति खंडित हो जाये
हुआ परेशान वो
कैसे इसको बनाये
श्याम ने हर की दूर
ये परेशानी
कैसे विराजे भटली
शीश के दानी

श्याम सपने में आकर
बोले मूर्तिकार को
सफ़ेद पत्थर की जगह
तुम कला पत्थर लो
फिर बनी मूर्ति
बन के खाटू गयी
फिर चमत्कारी घटना
वहां पे हुयी
सुनो ये बाते
माधव जी की जुबानी
कैसे विराजे भटली
शीश के दानी

माधव जी मूर्ति को
लेकर श्याम कुंड गए
श्याम जल कुंड से
मूर्ति को वो नहलाये
जैसे मूर्ति लेकर
बढे मंदिर की और
पट नहीं खोलना
करो बात मेरी गौर
बाबा श्याम की हुयी थी
आकाशवाणी
कैसे विराजे भटली
शीश के दानी

एक ओडिशा का भक्त
आया है मेरे पास
बस बुला दो चल दूंगा
मैं उस के साथ
जब खुला नहीं पट
ना हुआ श्याम दरश
सेवादार और माधो की
हो गयी बहस
गिरा माधो जी के आँख से पानी
कैसे विराजे भटली
शीश के दानी

खाटू से लौटकर
साथ मूर्ति लेकर
माधो अग्रवाल जी
आये भटली नगर
फिर बना भव्य मंदिर
हुआ भटली ये धाम
है विराजा यहाँ पर
मेरा बाबा श्याम
कुंदन ने लिख दी
पूरी ये कहानी
कैसे विराजे भटली
शीश के दानी
अपनी माया को बस
सांवरे जानता
होता कब किस पर खुश
जिसको ये मानता
आओ सुनाऊ श्याम की तुम्हे कहानी
कैसे विराजे भटली
शीश के दानी
 
 

ग्यारस स्पेशल पर एक सूंदर भजन || महिमा भटली धाम की || Kundan Akela New bhajan shri khatu shyam ji

BHAJAN : Mahima Bathli Dham Ki
SINGER : Kundan Akela 9415825464
LYRICS : Kundan Akela
MUSIC : Yogesh Bajaj 9812329290
DOP :
EDITOR :
LABEL : Jugni Series Bhajan
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें