अनूप जलोटा भजन पितु मातु सहायक

अनूप जलोटा भजन पितु मातु सहायक

 
अनूप जलोटा भजन पितु मातु सहायक लिरिक्स Pitu Matu Sahayak Swami Lyrics

पितु मातु सहायक स्वामी सखा तुम्ही एक नाथ हमारे हो
तुम्ही एक नाथ हमारे हो
जिनके कछु और आधार नहीं तिन्ह के तुमही रखवारे हो
पितु मातु सहायक स्वामी सखा तुम्ही एक नाथ हमारे हो
सब भांति सदा सुखदायक हो दुःख दुर्गुण नाशनहारे हो
प्रतिपाल करो सिगरे जग को अतिशय करुणा उर धारे हो
पितु मातु सहायक स्वामी सखा तुम्ही एक नाथ हमारे हो
भुलिहै हम ही तुमको तुम तो हमरी सुधि नाहिं बिसारे हो
उपकारन को कछु अंत नही छिन ही छिन जो विस्तारे हो
पितु मातु सहायक स्वामी सखा तुम्ही एक नाथ हमारे हो
महाराज! महा महिमा तुम्हरी समुझे बिरले बुधवारे हो
शुभ शांति निकेतन प्रेम निधे मनमंदिर के उजियारे हो
पितु मातु सहायक स्वामी सखा तुम्ही एक नाथ हमारे हो
यह जीवन के तुम्ह जीवन हो इन प्राणन के तुम प्यारे हो
तुम सों प्रभु पाइ प्रताप हरि केहि के अब और सहारे हो
पितु मातु सहायक स्वामी सखा तुम्ही एक नाथ हमारे हो


Krishna Bhajan - Pitu Matu Sahayak Swami Sakha By Anup Jalota

Next Post Previous Post