होके नंदी सवारी आया, भोला भंडारी, संग आई गौरा मैया भी। भोला का दर्शन पाओ, शंभु का दर्शन पाओ।
भस्मी लपेटे सारे बदन पे, गंगा को जटा से बहाए,
हाथ में त्रिशूल, सर्प गले में, डम-डम डमरू बजाए। आए जग के पालनहारे, भोला का दर्शन पाओ, शंभु का दर्शन पाओ।
मेरे शिव शंकर की कृपा से, चलता है सारा संसार, जो भी आए उनकी शरण में, होता है सबका उद्धार। शिव सबको लगते प्यारे,
Anup Jalota Bhajan Lyrics Hindi
भोला का दर्शन पाओ, शंभु का दर्शन पाओ।
तेरे नाम के सब हैं दीवाने, तुझको माने दुनिया सारी, गाता रहूं मैं तेरी महिमा, तेरे नाम का मैं हूं पुजारी। अपनी कृपा मुझ पर करना, भोला का दर्शन पाओ, शंभु का दर्शन पाओ।
भोले का दर्शन ~ Shiv ji DJ Bhajan 2021 ~ Bhole Ka Darshan ~ HD Video ~ Uday Singh ~ Ambey Bhakti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।