राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले
राम नाम अति मीठा है
कोई गा के देख ले
आ जाते है राम
कोई बुला के देख ले
राम नाम अति मीठा है
कोई गा के देख ले
आ जाते है राम
कोई बुला के देख ले
राम नाम अति मीठा है
जिस घर में अंधकार
वहां मेहमान कहां से आए
जिस मन में अभिमान
वहां भगवान कहा से आए
अपने मन मंदिर में
ज्योत जलाके देख ले
आ जाते है राम
कोई बुला के देख ले
राम नाम अति मीठा है
कोई गा के देख ले
आ जाते है राम
कोई बुला के देख ले
आधे नाम पे आ जाते
हो कोई बुलाने वाला
बिक जाते है राम
कोई हो मोल चुकाने वाला
कोई शबरी झूठे बेर
खिलाके देख ले
आ जाते है राम
कोई बुला के देख ले
राम नाम अति मीठा है
कोई गा के देख ले
आ जाते है राम
कोई बुला के देख ले
मन भगवान् का मन्दिर है
जहाँ मैल न आने देना
हीरा जन्म अनमोल मिला है
इसे व्यर्थ गँवा न देना
शीश झुके हरि मिलते हैं
झुकाके देख ले
आ जाते है राम
कोई बुला के देख ले
राम नाम अति मीठा है
कोई गा के देख ले
आ जाते है राम
कोई बुला के देख ले
Ram Naam Ati Meetha Hai (Anup Jalota) Anup Jalota's ram naam ati meetha haiआपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं