काली कमली वाले श्याम तूने दिल ये चुरा लिया मेरा मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा
मुरली वाले तेरा कमली वाले तेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा जबसे मुझको दीदार हुआ है तबसे बिहारीजी से प्यार हुआ है बचा नहीं अब तेरे सिवा तूने सब कुछ मोह लिया मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तेरी छवि ने मुझे पागल किया है नैनो ने तेरे मुझे घायल किया है तेरे बिना अब गिरधारी दिल नहीं लगता मेरा मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा मुरली वाले तेरा कमली वाले तेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा
तेरी लीला अदभुद है प्यारी चरणों में रहने दो बांके बिहारी कोको के लभ पर भी तेरे नाम वृन्दावन वाले तेरा वृन्दावन वाले तेरा रे दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा
काली कमली वाले श्याम | New Shyam Bhajan by Master Koko ( Kaali Kamli Wale Shyam) HD Video