बाबा जी घर में आए हैं बाबा जी घर

Baba Ji Ghar Me Aaye Hain Bhajan

 
बाबा जी घर में आए हैं बाबा जी घर में आए हैं Baba Ji Ghar Me Aaye Hain Lyrics

मंगलवार सुनाओ, बाबा जी घर में आए हैं
बाबा जी घर में आए हैं, बाबा जी घर में आए हैं

बड़े भाग्य से हो गया दर्शन, खाटू वाल श्याम का
आज यहाँ पर कीर्तन होगा, श्याम प्रभु के नाम का
सब झूमों नाचो गाओ
बाबा जी घर में आए हैं, बाबा जी घर में आए हैं
तीन बाणधारी कहलावे, लीले पे असवार है
जब भी भक्त पड़े मुश्किल में, आने को तैयार है
इन्हें अपना हाथ थमाओ
बाबा जी घर में आए हैं, बाबा जी घर में आए हैं
पूर्व जन्म के संस्कार से, सेवा मिल गई श्याम की
ज्योत जलेगी घर-घर में, अब खाटू वाले श्याम की
‘बनवारी’ खुशियाँ मनाओ
बाबा जी घर में आए हैं, बाबा जी घर में आए हैं

Next Post Previous Post