भर दे मुझको यीशु अपने रूह से

भर दे मुझको यीशु अपने रूह से

भर दे मुझको यीशु अपने रूह से Bhar De Mujhko Yeshu Apne Ruh Se Lyrics

भर दे मुझको यीशु
अपने रूह से
छू ले मुझको यीशु
अपने कलाम से

तेरा नाम है दिल में
मैं तुझे ही चाहूँ
तेरे फ़ज़ल से मैं यीशु
अब्दी जीवन पाऊँ
अब्दी जीवन पाऊँ
भर दे मुझको यीशु

अपने रूह से

मेरी खातिर आया जगत में
मुझको बचाने को
मेरी खातिर खून बहाया
मेरे पाप मिटाने को
मेरे पाप मिटाने को
भर दे मुझको यीशु
अपने रूह से

तू था बे-ऐब, मेरे खुदावंद
बना जो गुनाह मेरी खातिर
तू ही है मेरा मुनज्जी
मेरी नज़ात मुबारक
मेरी नज़ात मुबारक
भर दे मुझको यीशु
अपने रूह से


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post