भोले से जो प्रीत बढ़ाये सदा ही सुख पाये

भोले से जो प्रीत बढ़ाये सदा ही सुख पाये

 
भोले से जो प्रीत बढ़ाये सदा ही सुख पाये लिरिक्स Bhole Se Jo Preet Badhaye Sada Hi Sukh Paye Lyrics

भोले से जो प्रीत बढ़ाये
सदा ही सुख पाये
के पग पग राह दिखाये
बाबा का प्यार दुलार

भोले की है महिमा पार
पूज रहा इन्हे संसार
जो भी गुण गाये
करे जय जय कार
चरणों की सेवा पाये
सदा ही मुस्काये,
के पग पग राह दिखाये
बाबा का प्यार दुलार


जिसके भी है मन में लगन
करता है सदा जो सुमिरण,
हिरध्ये में रहते है बाबा हरदम
जो भोले की ज्योत जगाये
प्रभु की किरपा पाये,
के पग पग राह दिखाये
बाबा का प्यार दुलार

साँसों के अपने ये तार
बाबा से जो होता भव पार
भगतो की अर्जी
बाबा से बारम बार,
वो हम पे प्यार लुटाये
और दर्श दिखाये
के पग पग राह दिखाये
बाबा का प्यार दुलार



Bhole Se Jo Prit Lagaye Sada Hi Sukh Paye || Vijay Soni || Bhootnath Bhajan Mala 2018
 
Next Post Previous Post