तू शिवाय तू शंकर शम्भु है मेरे रुद्रदेव
ॐ नमः शिवाय,
शम्भु ॐ नमः शिवाय,
तेरे नाम लेते हूए आये थे,
तेरे नाम लेते हूए जायेंगें।
तू शिवाय तू शंकर शम्भु है मेरे,
रुद्रदेव महादेव कहते है तुझे।
तु है बाबा,
मेरे बाबा,
सबसे प्यारे भोले बाबा।
ॐ नमः शिवाय,
शम्भु ॐ नमः शिवाय।
तेरे अस्त्र भी है महान,
तेरे वस्त्र भी है महान,
त्रिनेत्र भी है महान,
उपर चंद्र भी है महान।
तेरे सर्प भी है महान,
रुद्राक्ष भी है महान,
नील कंठ भी है महान,
तेरे जटा से निकला,
गंगा भी महान बाबा रे।
तेरे नाम जापने से,
मन को मिलता है शक्ति,
तेरे नाम जापने से,
आत्मा मिलेगी मुक्ति,
तू ही कारण है जन्मों का,
मेरी लक्ष्य हो शिव प्राप्ति,
तेरे आगे में सिर झुका यूं,
यही है मेरी भक्ति।
तेरे नाम लेते हूए आये थे,
तेरे नाम लेते हूए जायेंगे।
तू शिवाय तू शंकर शम्भु है मेरे,
रुद्रदेव महादेव कहते है तुझे।
तु है बाबा,
मेरे बाबा,
सबसे प्यारे भोले बाबा,
ॐ नमः शिवाय,
शम्भु ॐ नमः शिवाय।
Tu Hai Baba - Sam mandal (Official video) Sawan shivratri 2024 | Hindi new Shiv song | Bhakti geet
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Om Namah Shivay,
Shambhu Om Namah Shivay,
Tere Naam Lete Hue Aaye The,
Tere Naam Lete Hue Jayenge.
Song: Tu hai baba
Vocal : Sam Mandal
Lyrics & Composition : Sam Mandal
Music Arrangement & Programming : Sourav Bindaas
Mixed & Mastered by : Sourav Bindaas
Related Post