छोटे से मेरे गणपति देवा
चल ठुमक ठुमक कर आ जाओ,
रेशम डोरी चन्दन पटली
तुम झूला झूलने आ जाओ,
छोटे से मेरे गणपति देवा
चल ठुमक ठुमक कर आ जाओ
छोटे से मेरे गणपति देवा
चल ठुमक ठुमक कर आ जाओ
ये राम नाम का झूला है
सीता मियां ने डाला है,
ये कृष्ण नाम का झूला है
राधा रानी ने डाला है,
संग आये हनुमत प्यारे है
ये झोटा तुम्हे लगाये गे,
रेशम डोरी चन्दन पटली
तुम झूला झूलने आ जाओ,
छोटे से मेरे गणपति देवा
चल ठुमक ठुमक कर आ जाओ
छोटे से मेरे गणपति देवा
चल ठुमक ठुमक कर आ जाओ
ये झूला बड़ा ही न्यारा है,
गोरा मैया को प्यारा है,
भोले जी तुम्हे झुलाये गे,
ये डमरू मधुर भाजयेगे,
विष्णु जी लक्ष्मी आये है
तुम्हे अपनी गोद खिलायेगे,
रेशम डोरी चन्दन पटली
तुम झूला झूलने आ जाओ,
Bhajan Hindi Lyrics,Ganesh Bhajan Lyrics Hindi,Lyrics Hindi
छोटे से मेरे गणपति देवा
चल ठुमक ठुमक कर आ जाओ
छोटे से मेरे गणपति देवा
चल ठुमक ठुमक कर आ जाओ
इस झूले की शोभा न्यारी
सब देवोने मिल के सजाया है,
इन्दर इन्द्राणी ने मिल कर
फूलो से इसे महकाया है,
यहाँ चवर धुलाये पवन देव
तेरा दर्शन हम सब पाएंगे,
रेशम डोरी चन्दन पटली
तुम झूला झूलने आ जाओ,
छोटे से मेरे गणपति देवा
चल ठुमक ठुमक कर आ जाओ
छोटे से मेरे गणपति देवा
चल ठुमक ठुमक कर आ जाओ
खुशियों की वेला आई है,
सब मिल कर ख़ुशी मनाएंगे,
गणपत जी देखे पलना में,
सब वारि वारि झुलाएंगे,
कही नजर न लग जाए लला को,
सब मिल कर नजर उतारेगे,
रेशम डोरी चन्दन पटली
तुम झूला झूलने आ जाओ,
छोटे से मेरे गणपति देवा
चल ठुमक ठुमक कर आ जाओ
छोटे से मेरे गणपति देवा
चल ठुमक ठुमक कर आ जाओ
तुम शुभ और लाभ के दाता
हो मेरे भंडारे भर देना ,
हम झूला रहे झूला तुझको
अब दया की दृष्टि कर देना,
गिरी सेवक है तुम स्वामी हो
चरणों में शीश झुकाये गे,
रेशम डोरी चन्दन पटली
तुम झूला झूलने आ जाओ,
छोटे से मेरे गणपति देवा
चल ठुमक ठुमक कर आ जाओ
छोटे से मेरे गणपति देवा, Chote Se Mere Ganpati Deva, Latest Ganesh Bhajan,SANJAY GIRI, HD Video Song
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।