हम दादी वाले हैं दीवाने हैं दादी के हम

हम दादी वाले हैं दीवाने हैं दादी के हम तो मतवाले हैं

हम दादी वाले हैं (दीवाने हैं दादी के हम तो मतवाले हैं) लिरिक्स Hum Dadi Wale Hain Lyrics
 
दीवाने हैं दादी के
हम तो मतवाले हैं
हम दादी वाले हैं
सुनो जी हम दादी वाले हैं

दादी जी की फ़ौज भगतों 
रहती हरदम मौज में
रखा है झुझनवाली ने 
हमको अपनी गोद में
लाख मुसीबत आये
हम ना डरने वाले हैं
हम दादी वाले हैं
सुनो जी हम दादी वाले हैं

तूफ़ान आये संकट के
चाहे हो गम के आंधी
सर पे चुनड़ी डाल के 
मेरे पास खड़ी है दादी
दादी के आँचल के 
हम तो फूल निराले हैं
हम दादी वाले हैं
सुनो जी हम दादी वाले हैं

सौरभ मधुकर की मानो 
यूं भटको ना दीवानो
ये जग की जननी है
महिमा दादी की पहचानो
खुल जाते पल भर में 
यहाँ तकदीर के ताले हैं
हम दादी वाले हैं
सुनो जी हम दादी वाले हैं
हम दादी वाले हैं
सुनो जी हम दादी वाले हैं 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post