जब तक हो दादी जीवन मेरा छूटे कभी ना
जब तक हो दादी जीवन मेरा
छूटे कभी ना ढाढण तेरा
तेरी सेवा में है अर्पण
तन मन मेरा
जब तक हो दादी जीवन मेरा
छूटे कभी ना ढाढण तेरा
जब तक हो दादी जीवन मेरा
छूटे कभी ना ढाढण तेरा
इतनी किरपा करना हरदम
इस लायक रहू में
इतनी किरपा करना
इतनी किरपा करना हरदम
इस लायक रहू में
जब दिल चाहे मेरा
तेरे ढाढण धाम में आऊ में
जी भर करू में दर्शन तेरा
छूटे कभी ना ढाढण तेरा
मावस की मावस को
घर में जोत जलाऊ में
और पुरे परिवार के संग में
तेरी धोक लगाऊ में
भर दे तू खुशियों से आँगन मेरा
छूटे कभी ना ढाढण तेरा
जब तक हो दादी जीवन मेरा
छूटे कभी ना ढाढण तेरा
अपने सुख दुःख सारे केवल
अपने सुख दुःख सारे
तुमको ही बतलाऊ में
तीज त्यौहार सभी मेरे
तेरे साथ मनाऊ में
छोडू कभी ना दामन तेरा
छूटे कभी ना ढाढण तेरा
जब तक हो दादी जीवन मेरा
छूटे कभी ना ढाढण तेरा
भादो मावस स्पेशल - छूटे कभी ना ये ढाढण तेरा | Mulchand Bajaj | Choote Na Dhandhan Teraआपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Dadi Sati Bhajan Lyrics in Hindi