झूम उठा जग सारा ऐसी खुशिया छायी तूने मुरली वाले ऐसी धुन है बजायी जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई संकट में थे मात पिता बिजली कड़क रही थी
आधी रात को देवकी मैया दर्द से तड़प रही थी हुआ करिश्मा कान्हा की गूंजे किलकारी जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई
गाये ग्वाले मोर निराले सब हैं तुझको प्यारे जहाँ भी जाए पीछे पीछे गोपिया घेरा डारे
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
माखन खायो मटकी तोड़ दी जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई
खेल खेल में काले नाग को ऐसा सबक सिखाया बालकपन में ही तुमने पूतना को मार गिराया चरण सुदामा के धो कर के प्रीत निभाई जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई
मथुरा में तेरा जन्म हुआ गोकुल में तुझे पाला कंस को मार के तुमने सबका दुःख है तारा कहे राज तेरे मुख में सारी दुनिया समायी जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई