जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई
जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई कृष्णा भजन
झूम उठा जग सारा ऐसी खुशिया छायी
तूने मुरली वाले ऐसी धुन है बजायी
जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई
संकट में थे मात पिता
बिजली कड़क रही थी
आधी रात को देवकी मैया
दर्द से तड़प रही थी
हुआ करिश्मा कान्हा
की गूंजे किलकारी
जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई
गाये ग्वाले मोर निराले
सब हैं तुझको प्यारे
जहाँ भी जाए पीछे पीछे
गोपिया घेरा डारे
माखन खायो मटकी तोड़ दी
जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई
खेल खेल में काले नाग को
ऐसा सबक सिखाया
बालकपन में ही तुमने
पूतना को मार गिराया
चरण सुदामा के धो कर के
प्रीत निभाई
जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई
मथुरा में तेरा जन्म हुआ
गोकुल में तुझे पाला
कंस को मार के तुमने
सबका दुःख है तारा
कहे राज तेरे मुख में सारी
दुनिया समायी
जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई
तूने मुरली वाले ऐसी धुन है बजायी
जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई
संकट में थे मात पिता
बिजली कड़क रही थी
आधी रात को देवकी मैया
दर्द से तड़प रही थी
हुआ करिश्मा कान्हा
की गूंजे किलकारी
जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई
गाये ग्वाले मोर निराले
सब हैं तुझको प्यारे
जहाँ भी जाए पीछे पीछे
गोपिया घेरा डारे
माखन खायो मटकी तोड़ दी
जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई
खेल खेल में काले नाग को
ऐसा सबक सिखाया
बालकपन में ही तुमने
पूतना को मार गिराया
चरण सुदामा के धो कर के
प्रीत निभाई
जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई
मथुरा में तेरा जन्म हुआ
गोकुल में तुझे पाला
कंस को मार के तुमने
सबका दुःख है तारा
कहे राज तेरे मुख में सारी
दुनिया समायी
जन्माष्टमी आयी तेरी जय हो कन्हाई
Janamashtami Mashup 2021 | Dhruv Sharma + Swarna Shri
कृष्ण जन्माष्ट्मी महोत्सव पर स्पेशल सुन्दर भजन || AKANSHA MITTAL & RAKESH KUMAR BHAJAN : कृष्ण जन्माष्ट्मी महोत्सव पर स्पेशल सुन्दर भजन
श्रीकृष्णजी के जन्म की खुशी सारे जग को झूमने पर मजबूर कर देती है। उनकी मुरली की मधुर धुन मन को मोह लेती है, जैसे हर दिल में प्रेम और आनंद भर दे। जन्माष्टमी का उत्सव उनके आने की याद दिलाता है, जब अंधेरी रात में बिजली की कड़क और माता देवकी की पीड़ा के बीच एक चमत्कार हुआ। उनकी किलकारी ने हर डर को दूर कर दिया। गोकुल में ग्वालों और गोपियों के बीच श्रीकृष्णजी का बचपन प्रेम और शरारत से भरा था। माखन की चोरी, मटकी तोड़ना—ये सब उनकी लीलाएं थीं, जो हर किसी को अपना बना लेती थीं। उनकी हर हरकत में बस प्यार झलकता था।
बालपन में ही उन्होंने कालिया नाग को सबक सिखाया और पूतना जैसे दानवों का अंत किया। उनकी शक्ति और बुद्धि हर मुश्किल को आसान कर देती थी। सुदामा के प्रति उनकी सच्ची मित्रता दिखाती है कि प्रेम में छोटा-बड़ा नहीं होता।
यह भजन भी देखिये
