कृष्णा अमृतवाणी (केशव नन्द किशोर का अमृतमय है नाम) लिरिक्स Krishna AmritvaanLyrics

कृष्णा अमृतवाणी (केशव नन्द किशोर का अमृतमय है नाम) लिरिक्स Krishna AmritvaanLyrics

 
कृष्णा अमृतवाणी (केशव नन्द किशोर का अमृतमय है नाम) लिरिक्स Krishna AmritvaanLyrics

केशव नन्द किशोर का अमृतमय है नाम
भाग्यवान ही पाते हैं पावन ये सुख धाम
राधा रमण की मूर्ति भय भंजन भवतार
ऐसे दया निधान का सुमिरन है गुनकार
जो जन श्रधा भाव से धरे माधव का ध्यान
पलक झपकते ही उनका हो जाता कल्याण
फलदायक है कल्पतरु मुरलीधर की प्रीत
इसका साधक हो नहीं काल से भी भयभीत
जय जय श्री कृष्णा जय जय श्री कृष्णा
कृष्णा कृष्णा जप ले मन तृष्णा पूर्ण होय
नन्द बाबा के लाल सा नहीं दयालु कोय
जाप के अमृत से धुले मन का मिला काज
कभी ना तुझपे मनमोहन आने देगा आंच
घट घट की है जानता यशोमती का ये लाल
चरण शरण में जो आये पुरे होए सवाल
जैसे अनगिनत तारों में चंदा भला है एक
मनवा भटकना छोड़ दे बस गोविन्द को देख
जय जय श्री कृष्णा जय जय श्री कृष्णा

मनोरम मदन गोपाल के पग पंकज को छु
पारस पे सर धरके ही सोना बनेगा तू
मोहन की मनमोहिनी छवि बसे जिस नैन
उसे डराती न कभी भय की काली रेन
अविचल भक्ति श्याम की नष्ट करे सब पाप
कामना पूर्ण कर देता बंसीधर का जाप
हरी के इस अवतार का कष्ट हरण है प्यार
केवट बन कर ये करे भाव सिन्धु से पार
जय जय श्री कृष्णा जय जय श्री कृष्णा

सूरज जैसा तेजस्वी अर्जुन का रथवान
कभी समर्पण भाव से कर इसका गुणगान
अमर स्त्रोत है आनंद का देवकीसूत भगवंत
अंतर्मन से देख तू इसकी कला अनंत
कृष्ण आलौकित ज्योत है कृष्ण ही सिद्ध रूप
जगत निशा अज्ञान की सुखमय है ये धुप
मुरली मनोहर श्याम का तू अभिनन्दन कर
फिर आशा अभिलाषा के मन चाहे ले वर
जय जय श्री कृष्णा जय जय श्री कृष्णा



कृष्ण जन्माष्टमी 2019 श्री कृष्ण अमृतवाणी Krishna Amritwani I KAVITA PAUDWAL I Hindi English Lyrics

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url