श्याम को दिल में बसाओ मत रहो गुमसुम
अहल्वती के लाला की
दिलदारी को देखो तुम
खाटू के राजा की
दातरी को देखो तुम
जाओ डर पर जाओ तुम
अपना शीश झुकाओ
सारी खुशिया पाओ
झोली को भर लो तुम
मत रहो गुम सुम गुम सुम
सची भावना तुम दिल में लावो
दिल में आस ले द्वारे पर जाओ
फिर उन्हें सभी दुखड़े सुनाओ
दिल में जो भी है गम सारे बताओ
जिन्दगी चमकाओ
साँसों को मह्कावो
दिल ना अपना जलाओ
उलझन ना करो तुम
मत रहो गुम सुम गुम सुम
श्याम को दिल में बसाओ - मत रहो गुमसुम गुमसुम | Mat Raho Gumsum Gumsum | Anurag Mittal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi