मेरे बाला जी महाराज तेरी हवा गगन में

मेरे बाला जी महाराज तेरी हवा गगन में घूम रही

 
मेरे बाला जी महाराज तेरी हवा गगन में घूम रही हिंदी Mere Bala Ji Maharaj Teri Hawa Gagan Me Ghoom Rahi Lyrics Hindi

बोलिये बालाजी महाराज की जय
मेरे बाला जी महाराज, महाराज

तेरी हवा गगन में घूम रही,
मेरे बाबा की
तीन लोक में वासा तेरा धरती से पाताळ, 
लांग दियां था सागर तने मार के ने छलांग,
मेरे पूरन करियो काज,
तेरी हवा गगन में घूम रही,

मेहंदीपुर में बाला जी की शोभा बड़ी निराली है,
भक्तो के तू कष्ट मिटावे सबका पालनहारी है,
मेरे सोये जगाओ भाग
तेरी हवा गगन में घूम रही,

जो भी तेरी ज्योत जगावे करता बेडा पार,
जो भी तेरी पड़े चालीसा घर में मौज बहार,
सुनेंदर फौजी की रख लाज,
तेरी हवा गगन में घूम रही,


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post