शंकर मेरा प्यारा लिरिक्स Shankar Mera Pyara Lyrics
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
माँ री माँ मुझे मूरत ला दे, शिव शंकर की मूरत ला दे
मूरत ऐसी जिस के सर से निकले गंगा धरा
माँ री माँ वो डमरू वाला, तन पे पहने मृग की छाला
रात मेरे सपनो में आया, आ के मुझ को गले लगाया
गले लगा कर मुझ से बोला, मैं हूँ तेरा रखवाला
माँ री माँ वो मेरा स्वामी, मैं उस के पट की अनुगामी
वो मेरा है तारण हारा, उस से मेरा जग उजारा
है प्रभु मेरा अन्तर्यामी, सब का है वो रखवाला
माँ री माँ मुझे मूरत ला दे, शिव शंकर की मूरत ला दे
मूरत ऐसी जिस के सर से निकले गंगा धरा
माँ री माँ वो डमरू वाला, तन पे पहने मृग की छाला
रात मेरे सपनो में आया, आ के मुझ को गले लगाया
गले लगा कर मुझ से बोला, मैं हूँ तेरा रखवाला
माँ री माँ वो मेरा स्वामी, मैं उस के पट की अनुगामी
वो मेरा है तारण हारा, उस से मेरा जग उजारा
है प्रभु मेरा अन्तर्यामी, सब का है वो रखवाला
यह एक हिंदी भक्ति गीत है जो भगवान शिव की स्तुति करता है। गीत का पहला छंद कहता है कि गायक भगवान शिव से बहुत प्यार करता है। वह भगवान शिव की एक मूर्ति मांगता है जिसकी शीर्ष से गंगा नदी निकलती हो। गीत का दूसरा छंद कहता है कि भगवान शिव एक डमरू बजाने वाले देवता हैं। उनके शरीर पर मृग की खाल है। गायक का कहना है कि भगवान शिव ने उसे अपने सपने में आकर गले लगाया और कहा कि वे उसके रखवाले हैं।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- नमो नमो शिव शम्भु शंकर लिरिक्स Namo Shiv Shambhu Bhajan Lyrics
- मैं चेला भोले का लिरिक्स Me Chela bhole Ka Lyrics
- भोला नाचे या भोली नाचे लिरिक्स Bhola Nache Ya bholi Nache Lyrics
- हमारे दो ही पालनहार लिरिक्स Hamare Do Hi Palanhar Lyrics
- भोले नाथ जी मने भूल ना जाना लिरिक्स Bholenath Ji Mane Bhul Lyrics
- भोले को कैसे मनाऊ रे मेरा भोला ना माने लिरिक्स Bhole Ko Kaise Manau Re Lyrics