हो अभिषेक आज मुझ पे सांग

हो अभिषेक आज मुझ पे सांग

 
हो अभिषेक आज मुझ पे सांग Ho Abhishek Aaj Mujh Pe Song Lyrics

एक बारिश की तराह,
एक अग्नि के समान
या गिर जाये मुझ पे,
एक चादर के समान –(2)

हो दुगना, और ताज़ा
हो अभिषेक, आज मुझ पे
हो दुगना, दुग्ना, पहले ज़्यादा, ज़्यादा
हो अभिषेक, आज मुझ पे

अभिषेक कर दे
मुझे तेरी रूह से
की में बन सकु,
हु-ब-हू तेरे जैसे
हो दुगना…………… |

तेरी नज़रों से मैं देख सकु,
तेरी बातों को मैं सुन सकु
एक ऐसी कृपा,
कर दे मुझपे येशु

हो दुगना ………….|

Abhishek (Official Video) - Mark Tribhuvan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post