राजीव नयन को, स्वतः चयन को, जयमाला पहनाओ, जयमाला पहनाओ, संमुख है रघुवर, दुर्लभ अवसर, यह अवसर ना गंवावो, जयमाला पहनाओ।।
क्यों लज्जा मंडित चरणों से, बढ़ जाने का साहस ना जुटे, शिव धनुष राम ने उठा लिया,
सखी पुष्प माल तुमसे ना उठे, सखी पुष्प माल तुमसे ना उठे, जय का प्रतीक जयमाल डालकर, विजय राम पर पाओ, विजय राम पर पाओ, राजीव नयन को, स्वतः चयन को, जयमाला पहनाओ, जयमाला पहनाओ।।
नयनों के निकट नयन निधि है, नयनों को यह विश्वास तो हो,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
इस दीर्घ प्रतिक्षित मधुक्षण का, किंचित मुझको आभास तो हो, सजनी थोड़ा आभास तो हो, दुविधा संकोच में पड़कर सिए, अब ना विलंब लगाओ, अब ना विलंब लगाओ, राजीव नयन को, स्वतः चयन को, जयमाला पहनाओ, जयमाला पहनाओ।।
जयमाला में निज हृदय गूँथ,
सिया रंगमंच की ओर चली, लक्ष्मी चली विष्णु के वरण हेतु, ज्यूँ चंद्र की ओर चकोर चली, ज्यूँ चंद्र की ओर चकोर चली, माल्यार्पण की शुभ लग्न आ गई, मंगल गीत सुनाओ, मंगल गीत सुनाओ, यह शाश्वत जोड़ी निरख-निरख कर, जीवन सफल बनाओ, जीवन सफल बनाओ।।
राजीव नयन को, स्वतः चयन को, जयमाला पहनाओ, जयमाला पहनाओ, संमुख है रघुवर, दुर्लभ अवसर, यह अवसर ना गंवावो, जयमाला पहनाओ।।
Rajeev Nayan ko Swatah Chayanko Jai Mala Pehnavo -Jaimala song with subtitles