जय जयकार बुलाई दिल्ली के राजा गणेश की

जय जयकार बुलाई दिल्ली के राजा गणेश की

जय जयकार बुलाई, दिल्ली के राजा गणेश की,
शोभा यात्रा है आई, नई दिल्ली की गणेश पार्क में,
उमड़ पड़ी है खुदाई, मधुप श्री गणेश उत्सव की,
सबको लाख बधाई।
बजे ढोल शहनाई, बैंड बाजा,

आया-आया है दिल्ली का राजा!
सजा स्वागत को सुंदर ये दरबार,
है दिल्ली के राजा का ये त्योहार।
है स्वर्ण सिंहासन, सोहे महाराजा,
आया-आया है दिल्ली का राजा!

मंगल मूरत से आनंद बरस रहा,
कर दर्शन हर मन हर्ष रहा।
गणपत दर्श चारों फल दाता,
आया-आया है दिल्ली का राजा!

मधुप सकल सुमंगल साज रहे,
साज़ बाज रहे, सब नाच रहे।
हर तरफ जयकार यही गाजा,
आया-आया है दिल्ली का राजा!
 


Aya Aya Hai Delhi Ka Raja |Tinu Singh| |Phagwara PB| |Ganpati Bhajan|

भजन लेखक : सुप्रसिद्ध भजन लेखक एवम संकीर्तन आचार्य श्री केवाप कृष्ण मधुप (मधुप हरि) जी अमृतसर पंजाब
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post