जय जयकार बुलाई, दिल्ली के राजा गणेश की, शोभा यात्रा है आई, नई दिल्ली की गणेश पार्क में, उमड़ पड़ी है खुदाई, मधुप श्री गणेश उत्सव की, सबको लाख बधाई। बजे ढोल शहनाई, बैंड बाजा,
आया-आया है दिल्ली का राजा! सजा स्वागत को सुंदर ये दरबार, है दिल्ली के राजा का ये त्योहार। है स्वर्ण सिंहासन, सोहे महाराजा, आया-आया है दिल्ली का राजा!
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
मंगल मूरत से आनंद बरस रहा, कर दर्शन हर मन हर्ष रहा। गणपत दर्श चारों फल दाता, आया-आया है दिल्ली का राजा!
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।