गणेश चतुर्थी स्पेशल : नॉनस्टॉप गणेश भजन Non Stop Ganesh Bhajan Most Beautifull Ganesh Songs
गणेश चतुर्थी गणेश भजन
Singer : Pamela Jain - Shalendra Bhartti - Kamlesh Uphadaya
Niharika Sinha
Music : Samuel Paul
Lyrics : Ishwar Gambir , Ravi chopra , Samuel Paul
Wings Music
Niharika Sinha
Music : Samuel Paul
Lyrics : Ishwar Gambir , Ravi chopra , Samuel Paul
Wings Music
Why do we celebrate Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी भगवान् शिव और पार्वती के पुत्र श्री गणेश जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्री गणेश जी को रिधि सिद्धि और शुभ कार्यों के आव्हान के लिए जाना जाता है। श्री गणेश जी के जन्म के विषय में प्रमुख रूप से दो मान्यताये हैं, जिनमे से प्रथम है की माता पार्वती जी ने एक बार स्नान के दौरान अपने शरीर पर लगी मिटटी से गणेश जी का निर्माण किया ताकि उन्हें पहरेदार रखकर वे स्नान कर सके। जब शिव आये तो गणेश जी ने उनको जाने की अनुमति नहीं दी। इस पर शिव क्रोधित हो गए और बालक गणेश जी का सर धड ले अलग कर दिया।
पार्वती माता को जब इसका पता चला तो वो भी क्रोधित हो गयी और उन्होंने शिव को चेतावनी दी की उनका पुत्र हर अवस्था में जीवित होना चाहिए। श्री शिव बालक गणेश के मस्तक की खोज में निकल पड़े और आगे चलकर उन्हें एक हाथी के बच्चे का मस्तक मिला जिसे उन्होंने श्री गणेश जी के धड पर लगाकर उन्हें जीवित किया। इसीलिए श्री गणेश जी को एलीफैंट हेडेड गोड के नाम से जाना जाता है। दूसरी मान्यता के अनुसार श्री गणेश जी का निर्माण स्वंय श्री शिव और पार्वती जी ने समस्त देवों की प्राथना के उपरान्त किया जिसमे उन्होंने ऐसे देव की रचना करने का आग्रह किया था जो की समस्त बाधाओं को दूर करने वाला हो और मंगल कारक हो।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- आज मेरे घर गणपति बप्पा आये हैं लिरिक्स Aaj Mere Ghar Ganpati Bappa Aaye Hain Lyrics
- गणेश चतुर्थी पूजा विधि Ganesh Chaturthi Puja Vidhi
- Most Popular Ganpati Bhajan Lyrics
- ॐ गंगणपतये नमो नम: लिरिक्स Om Ganganpatey Namo Namah Lyrics
- 108 टाइम्स ॐ गंगणपतये नमो नम: लिरिक्स Om Ganganpatey Namo Namah Lyrics
- जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा लिरिक्स Jai Ganesh Jai Ganesh Jay Ganesh DevaLyrics