सांवरिया तूँ मेरा मैं तेरी तेरे बिन दुनिया भजन
सांवरिया तूँ मेरा मैं तेरी तेरे बिन दुनिया भजन
सांवरिया तूँ मेरा,
मैं तेरी,
तेरे बिन दुनिया सारी,
लगती रात अँधेरी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
वेला जब कोई आए मुश्किल,
दुनिया सारी दे जाए धोखा,
तुझे सौगंध राधा रानी की,
तूँ मुखड़ा न फेरी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
तेरे बिना मैं रह नहीं सकती,
तेरा विरह सह नहीं सकती,
मन मंदिर में आजा श्यामा,
ना कर हेरा फेरी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
प्रीत तेरे संग पा बैठी हूँ,
अपना आप गँवा बैठी हूँ,
सांवरिया ओ मेरे बाँके बिहारी,
तूँ क्यों लगाई देरी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
आजा आजा बाँके बिहारी,
आजा पा जा फेरा एक बारी,
याद तेरी में औंसियाँ पाऊँ,
बाट निहारूँ तेरी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
दिल को एक पल चैन न आए,
हर पल तेरी याद सताए,
तेरे भरोसे जीवन मेरा,
बाँह पकड़ ले मेरी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
जग की कोई परवाह नहीं है,
दुनिया की कोई चाह नहीं है,
रूठ जाए चाहे सारी दुनिया,
तूँ अँखियाँ न फेरी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
दर्शन को मेरी अँखियाँ तरसें,
सावन भादों की तरह बरसें,
याद तेरी में डूब न जाऊँ,
झलक दिखा जा एक बारी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
दुनिया मारे मुझको ताने,
अपने भी हुए बेगाने,
मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
राखो लाज प्रभु मेरी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
मैं तेरी,
तेरे बिन दुनिया सारी,
लगती रात अँधेरी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
वेला जब कोई आए मुश्किल,
दुनिया सारी दे जाए धोखा,
तुझे सौगंध राधा रानी की,
तूँ मुखड़ा न फेरी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
तेरे बिना मैं रह नहीं सकती,
तेरा विरह सह नहीं सकती,
मन मंदिर में आजा श्यामा,
ना कर हेरा फेरी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
प्रीत तेरे संग पा बैठी हूँ,
अपना आप गँवा बैठी हूँ,
सांवरिया ओ मेरे बाँके बिहारी,
तूँ क्यों लगाई देरी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
आजा आजा बाँके बिहारी,
आजा पा जा फेरा एक बारी,
याद तेरी में औंसियाँ पाऊँ,
बाट निहारूँ तेरी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
दिल को एक पल चैन न आए,
हर पल तेरी याद सताए,
तेरे भरोसे जीवन मेरा,
बाँह पकड़ ले मेरी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
जग की कोई परवाह नहीं है,
दुनिया की कोई चाह नहीं है,
रूठ जाए चाहे सारी दुनिया,
तूँ अँखियाँ न फेरी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
दर्शन को मेरी अँखियाँ तरसें,
सावन भादों की तरह बरसें,
याद तेरी में डूब न जाऊँ,
झलक दिखा जा एक बारी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
दुनिया मारे मुझको ताने,
अपने भी हुए बेगाने,
मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
राखो लाज प्रभु मेरी,
सांवरिया जय हो,
तूँ मेरा,
मैं तेरी।
Kanha ji ka Bhajan 🌹(सांवरिया मैं तेरी तू मेरा )
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
