बांसुरी कान्हा की

बांसुरी कान्हा की

 
बांसुरी कान्हा की Bansuri Kanha Ki Lyrics

सोचिये बांसुरी के सुरों पर जरा
चित्र राधा का मन में उभर आएगा
जब भी कान्हा कीयादो में जायेंगे हम
मोरपंख हवा में उतर आएगा
जय राधे जय राधे
जय जय श्री राधे
मन में गोकुल की संकरी गली देखिये
घर से राधा निकल कर चली देखिये
कैसे कांटो से खुद को बचाती है वो
खिल रही जो कलि वो कलि देखिये
पायले गुनगाने लगी घाट पर
सोचिये बांसुरी के सुरों पर जरा
चित्र राधा का मन में उभर आएगा
जब भी कान्हा कीयादो में जायेंगे हम
मोरपंख हवा में उतर आएगा

कंकरी मार कर गागरी फोड़ दी
हड़बड़ी में हरी डाल ही तोड़ दी
प्यार की हर लता लगी जब सूखने
हमने धीरे से पूरी कथा मोड़ दी
है कथा प्यार के रस में भीगी हुयी
है कथा प्यार के रस में भीगी हुयी
ये कथा जो भी बाचेगा तर जाएगा
सोचिये बांसुरी के सुरों पर जरा
चित्र राधा का मन में उभर आएगा
जब भी कान्हा कीयादो में जायेंगे हम

है कदम का मन थोडा डरने लगा
झाड़ियों का बदन भी सिहरने लगा
फिर से यमुना में तरंगे उठी
डूब जाने का मन फिर से करने लगा
बांसुरी जिस दिशा में भी बजने लगी
मन किसी का कहीं हो उधर जायेगा
सोचिये बांसुरी के सुरों पर जरा
चित्र राधा का मन में उभर आएगा
जब भी कान्हा कीयादो में जायेंगे हम
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post