तेरी जय जहो गणेश भजन

तेरी जय जहो गणेश

 
तेरी जय जहो गणेश लिरिक्स Teri Jay Ho Ganesh Lyrics

शिव शंकर का राज दुलारा
गौरा माँ के आँख का तारा
तुम्हे आना ही पड़ेगा
तेरी जय जय जय हो गणेश

करते हैं पहले हम तेरी पूजा
होता है दुनिया में हर काम दूजा
सबकी बिगड़ी को तू ही बानाए
सबके भाग्यो को तू ही तो जगाये
तुम्हे आना ही पड़ेगा
तेरी जय जय जय हो गणेश

रिद्धि सिद्धि का तू ही दाता
चरणों में तेरे जग शीश झुकाता
करो दया दाता गुण तेरे गाये
तेरे भक्त तुझे पल पल बुलाये
तुम्हे आना ही पड़ेगा
तेरी जय जय जय हो गणेश

माथे पर सोहे तिलक सिंदूरी
भक्तो की कामना को करते हो पूरी
ब्रह्मा विष्णु महेश तुझे पूजे
तेरी वंदना से तुझको बुलाये
तुम्हे आना ही पड़ेगा
तेरी जय जय जय हो गणेश
 

Teri Jai Ho Ganesh - तेरी जय हो गणेश - Narendra Pal Singh (Ninder) - Lord Ganesha


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post