शिव शंकर का राज दुलारा
गौरा माँ के आँख का तारा
तुम्हे आना ही पड़ेगा
तेरी जय जय जय हो गणेश
करते हैं पहले हम तेरी पूजा
होता है दुनिया में हर काम दूजा
सबकी बिगड़ी को तू ही बानाए
सबके भाग्यो को तू ही तो जगाये
तुम्हे आना ही पड़ेगा
तेरी जय जय जय हो गणेश
रिद्धि सिद्धि का तू ही दाता
चरणों में तेरे जग शीश झुकाता
करो दया दाता गुण तेरे गाये
तेरे भक्त तुझे पल पल बुलाये
तुम्हे आना ही पड़ेगा
तेरी जय जय जय हो गणेश
माथे पर सोहे तिलक सिंदूरी
भक्तो की कामना को करते हो पूरी
ब्रह्मा विष्णु महेश तुझे पूजे
तेरी वंदना से तुझको बुलाये
तुम्हे आना ही पड़ेगा
तेरी जय जय जय हो गणेश
गौरा माँ के आँख का तारा
तुम्हे आना ही पड़ेगा
तेरी जय जय जय हो गणेश
करते हैं पहले हम तेरी पूजा
होता है दुनिया में हर काम दूजा
सबकी बिगड़ी को तू ही बानाए
सबके भाग्यो को तू ही तो जगाये
तुम्हे आना ही पड़ेगा
तेरी जय जय जय हो गणेश
रिद्धि सिद्धि का तू ही दाता
चरणों में तेरे जग शीश झुकाता
करो दया दाता गुण तेरे गाये
तेरे भक्त तुझे पल पल बुलाये
तुम्हे आना ही पड़ेगा
तेरी जय जय जय हो गणेश
माथे पर सोहे तिलक सिंदूरी
भक्तो की कामना को करते हो पूरी
ब्रह्मा विष्णु महेश तुझे पूजे
तेरी वंदना से तुझको बुलाये
तुम्हे आना ही पड़ेगा
तेरी जय जय जय हो गणेश
Teri Jai Ho Ganesh - तेरी जय हो गणेश - Narendra Pal Singh (Ninder) - Lord Ganesha
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- दीपों का त्योंहार हम मनाने आए हैं लिरिक्स Deepon Ka Tyonhar Hum Manaane
- जो सुमिरत सिधि होइ गन नायक करिबर बदन हिंदी मीनिंग Jo Sumirat Sidhi Hoi Meaning
- तू सुखकर्ता तू दुःखहर्ता अष्टविनायक लिरिक्स Tu Sukhkarta Tu Dukhharata Ashtavinayak
- करके सवारी मूषक गणपती जी आएंगे लिरिक्स Karake Sawari Mushak Aayenge
- पार्वती लाल करे सबको निहाल जी लिरिक्स Parvati Laal Kare Nihal
- मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन्द तेरे आने से लिरिक्स Mere Ban Jaye Bigade Kam
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |